कवर्धा : राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने और फिर उन्हें सरकारी आवास खाली करने के लिए मिले नोटिस को लेकर कांग्रेसी नाराज हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे देश में प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. इसी कड़ी में कवर्धा में कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने प्रेस वार्ता ली, जिसमें कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
केंद्र लोकतंत्र की हत्या कर रही : कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि '' केंद्र की मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी षडयंत्र पूर्वक हमारे नेता राहुल गांधी पर एक के बाद एक टारगेट कर कार्रवाई कर रहे हैं. लोकतंत्र की हत्या हो रही है. ऐसा लग रहा है कि आने वाला समय और भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है. केंद्र सरकार अपने खिलाफ बोलने वाले हर शख्स और जनप्रतिनिधियों को कुचलने का काम कर रही है, जिससे देश का माहौल खराब हो रहा है.''
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी हैं राष्ट्रपुत्र, बीजेपी ने घोंटा लोकतंत्र का गला
अडाणी के सवाल पर भड़क गई है केंद्र : मोहम्मद अकबर के मुताबिक ''राहुल गांधी ने सिर्फ अडाणी के बारे में सवाल पूछा था. इस सवाल पर मोदी सरकार तिलमिला गई. फिर राहुल गांधी के पुराने और झूठे मामलों में मुकदमा चलाकर दो साल की सजा दिला दी. इससे भी बड़ी विडंबना ये है कि जब केंद्र ने देखा कि राहुल गांधी के पास 90 दिन का अपील करने का समय है तो लोकसभा से सदस्यता भी रद्द कर दी. इससे भी दिल नहीं भरा तो बंगला खाली करने के आदेश दिए गए. इस तरह बदले की राजनीति और लोगों को कुचलने का काम कर नरेंद्र मोदी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है.'' मोहम्मद अकबर ने कहा कि वो और उनकी पूरी टीम राहुल गांधी के साथ है. जरुरत पड़ी तो सड़क से लेकर कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए सब तैयार हैं.