कवर्धा: मंत्री मोहम्मद अकबर ने कोरोना संकट को देखते हुए कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के 165 सैलून संचालक, धोबी, जूता चप्पल विक्रेताओं को कुल 8 लाख रुपये के चेक बांटे. मंत्री अकबर ने अब तक कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में 554 लोगों को 27 लाख रुपये से ज्यादा की राशि का वितरण कर जरुरतमंद लोगों को सीधे मदद पहुंचाई है.
छत्तीसगढ़ के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री और कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर गुरुवार को कवर्धा के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभा कक्ष में कोरोना संकट और लॉकडाउन में प्रभावित छोटे व्यापारियों की आर्थिक मदद की. कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के 165 छोटे व्यवसायियों को 8 लाख 10 हजार रुपये का चेक वितरण किया गया.
पढ़ें-कोविड-19 अस्पताल में मरीज के परिजन का हंगामा, डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप
उन्होंने स्वेच्छा अनुदान मद से छोटे व्यापारियों और गरीब परिवारों को मदद पहुंचाई है. इनमें 75 सैलून संचालक, 26 जूता चप्पल विक्रेता, 30 धोबी , इनके अलावा 31 कोर्ट के मुंशी भी शामिल हैं. इन सभी को लोगों को मंत्री ने पांच-पांच हजार रुपये का चेक भेंट कर आर्थिक मदद की है.
स्वेच्छा अनुदान मद से दिए रुपये
मंत्री मोहम्मद अकबर ने अपने स्वेच्छा अनुदान मद से अब तक अपने कवर्धा विधानसभा क्षेत्र और नगरपालिका क्षेत्र के जरुरतमंद 544 लोगों को 27 लाख रुपये से अधिक की राशि वितरण किया है. इस कार्यक्रम में पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निलू चंद्रवंशी, कलीम खान, कन्हैया अग्रवाल, कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, एसपी केएल ध्रुव ,डीएफओ दिलराज प्रभकार ,जिला पंचायत सीईओ विजय दयाराम और जिला के समस्त अधिकारी-कार्मचारी मौजूद रहे.