कवर्धा: वन, खाद्य, परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर गुरुवार को एक दिवसीय कवर्धा दौरे पर रहे. उन्होंने वहां हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरण किया.
मंत्री बेंदा गांव पहुंचकर आबकारी विभाग की कस्टडी में आत्महत्या करने वाले हरिचंद मेरावी के परिजनों से मुलाकात कर मुख्यमंत्री सहायता कोष से दो लाख रुपए का चेक दिया. वहीं हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया. वहीं बोडला विकासखंड एवं पिपरिया नगर पंचायत में नवीनीकृत राशन कार्ड वितरण शिविर में शामिल होकर हितग्राहियों को राशन कार्ड बांटे.
पढ़ें - अंतागढ़ टेपकांड : मंतूराम वॉयस सैंपल देने को तैयार, कोर्ट से वापस लिया आवेदन
सभी को मिलें राशन कार्ड का लाभ
'यहां मैं निरीक्षण करने नहीं, सभी हितग्राहियों को राशन कार्ड का लाभ मिल सके इसलिए पहुंचा हूं. सभी को मेरे सामने कार्ड का वितरण किया जाए, जो लोग छूट गए हैं, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. बाहर काउंटर लगाया गया है, जिनका राशन कार्ड नहीं आया है या जिनके कार्ड में त्रुटि है, वो सुधार करवा लें.'