कवर्धा: कवर्धा पुलिस सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्रामीणों को फोर्स अकदमी और ग्राम खेल योजना से जोड़कर कार्य कर रही है. ताकि वनांचल ग्राम के युवक गलत रास्ते पर ना जाएं इसलिए शिक्षा और खेल को जोड़ा जा रहा है. इन्हीं कारणों से जिले में नक्सलियों की पकड़ कमजोर होती जा रही है. जिससे नक्सली बौखला गए हैं. बौखलाहट में आकर भोरमदेव एरिया कमेटी के नक्सलियों ने समनापुर ग्राम पंचायत भवन में धमकी भरा पर्चा फेंक कर ग्रामीणों को धमकी दी है.
नक्सलियों के पर्चे में क्या लिखा: नक्सलियों ने पर्चे में लिखा है कि समनापुर गांव के सभी आम लोगों को और गांव के किसानों, कोटवारों, सरपंचों, वार्ड पंच और समाज नेताओं और बाकी नेताओं को भारत के कम्युनिटी पार्टी नक्स्ली की तरफ से भाईचारे की अपील है. इस क्षेत्र में पार्टी आकर चार पांच साल हो रहा है. आप सभी ने अच्छे से सहयोग दिया है. अभी भी दे रहे हैं. लेकिन कुछ चंद लोग गद्दारी कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ हमलोग हैं.
पुलिस की मुखबिर बंद करने की दी हिदायत: नक्सली पर्चे में नक्सलियों ने ग्रामीणों से पुलिस की मुखबिरी न करने की बात कही है. नक्सलियों ने आरोप लगाया है कि खेल समिति की आड़ में मुखबिरी की जा रही है.
नक्सलियों ने सजा की दी धमकी: नक्सलियों ने ग्रामीणों को धमकी दी है. पर्चे में लिखा गया है कि अगर ऐसे काम से ग्रामीण और युवा बाज नहीं आते हैं तो उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी. इसलिए मुखबिरी करना बंद करो. नहीं तो सजा दी जाएगी. ऐसे लोग सजा के भागीदार होंगे. इस पर्चे के बाद से इलाके में दहशत है. पुलिस ने सर्चिंग तेज कर दी है. ताकि नक्सलियों की पैठ और दहशत को कम किया जा सके