कवर्धा: पंडरिया थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पंचनामा करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक का नाम मनहण साहू बताया जा रहा है.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
सुबह से ही जिले में तेज हवा, तूफान और बारिश का मौसम था. इसके साथ ही बिजली भी कड़क रही थी. युवक मनहण साहू अपने मवेशियों को सुरक्षित करने के लिए बाड़ी की ओर गया था, इसी दौरान वो आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया. घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कम होगा 'अम्फान' का असर: मौसम विभाग
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
कुछ दिन पहले बलौदाबाजार के बिलाईगढ़ ब्लॉक के चिकनीडीह ग्राम पंचायत में मनरेगा ते तहत काम कर रही महिलाएं आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई थी. इन महिलाओं में से एक की मौके पर ही मौत हो गई थी.
'अम्फान' के चलते मौसम में बदलाव
बता दें कि कोरोना के इस संकट के बीच 'अम्फान' नाम की एक नई आफत आई है. इस चक्रवात का असर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. तूफान के चलते मौसम में भी बदलाब हो रहा है. जिस वजह से आंधी-तूफान और तेज बारिश हो रही है. इसके चलते कई लोग आकाशीय बिजली का भी शिकार हो रहे हैं.