ETV Bharat / state

पांडातराई नगर पंचायत: पार्टी के नाम पर जीतते रहे हैं अध्यक्ष, विकास के नाम पर जीरो - pandatarai nagar panchayat

स्थानीय बताते हैं, पांडातराई के वर्तमान अध्यक्ष लोगों की उम्मीदों में खरे नहीं उतर पाए हैं. शहर में बीते 5 साल में कोई नए विकास कार्य नहीं हुए है. बीते पांच साल में विकास के नाम पर शहर में एक पार्क और गौरव पथ निर्माण कराया गया है. तंग गलियां और उसमें पसरी गंदगी शहर की सबसे प्रमुख समस्या है.

pandatarai nagar panchayat
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 11:40 PM IST

Updated : Oct 17, 2019, 12:03 AM IST

कवर्धा: पांडातराई को 2008 में परिसीमन के बाद नगर पंचायत का दर्जा दिया. नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं, जिसमें 9 पर कांग्रेस का कब्जा है, वहीं 6 पर बीजेपी का कब्जा है. नगर पंचायत में वर्तमान में बीजेपी का अध्यक्ष है. पांडातराई की कुल जनसंख्या 7008 है, इसमें महिला 3465 और पुरुष 3552 हैं. शहर में कुल 5121 मतदाता हैं. इसमें 2536 महिला और 2585 पुरुष मतदाताओं की संख्या है. नगर पंचायत में लगभग समुदाय के लोग रहते हैं.

पार्टी के नाम पर जीतते रहे हैं अध्यक्ष, विकास ने नाम पर जीरो

स्थानीय बताते हैं, पांडातराई के वर्तमान अध्यक्ष लोगों की उम्मीदों में खरा नहीं उतर पाए हैं. शहर में बीते 5 साल में कोई नया विकास का काम नहीं हुए है. बीते पांच साल में विकास के नाम पर शहर में एक पार्क और गौरव पथ निर्माण कराया गया है. तंग गलियां और उसमें पसरी गंदगी शहर की सबसे प्रमुख समस्या है. शहर में बिजली पानी की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है.

जैसा कि कवर्धा जिले को बीजेपी का गढ़ कहा जाता है. पांडातराई भी बीजेपी का गढ़ रहा है. यहां शुरू से ही अध्यक्ष पद पर लगभग बीजेपी का कब्जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां के लोग सिर्फ पार्टी को देखकर विधानसभा, लोकसभा के साथ लोकल चुनाव में भी वोट करते हैं. यहीं कारण है कि हर बार यहां बीजेपी का ही अध्यक्ष रहता है. हालांकि बीते चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार यहां से जीतकर आये थे, लेकिन चुनाव जीतने के बाद वो भी बीजेपी में शामिल हो गए थे.

कवर्धा: पांडातराई को 2008 में परिसीमन के बाद नगर पंचायत का दर्जा दिया. नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं, जिसमें 9 पर कांग्रेस का कब्जा है, वहीं 6 पर बीजेपी का कब्जा है. नगर पंचायत में वर्तमान में बीजेपी का अध्यक्ष है. पांडातराई की कुल जनसंख्या 7008 है, इसमें महिला 3465 और पुरुष 3552 हैं. शहर में कुल 5121 मतदाता हैं. इसमें 2536 महिला और 2585 पुरुष मतदाताओं की संख्या है. नगर पंचायत में लगभग समुदाय के लोग रहते हैं.

पार्टी के नाम पर जीतते रहे हैं अध्यक्ष, विकास ने नाम पर जीरो

स्थानीय बताते हैं, पांडातराई के वर्तमान अध्यक्ष लोगों की उम्मीदों में खरा नहीं उतर पाए हैं. शहर में बीते 5 साल में कोई नया विकास का काम नहीं हुए है. बीते पांच साल में विकास के नाम पर शहर में एक पार्क और गौरव पथ निर्माण कराया गया है. तंग गलियां और उसमें पसरी गंदगी शहर की सबसे प्रमुख समस्या है. शहर में बिजली पानी की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है.

जैसा कि कवर्धा जिले को बीजेपी का गढ़ कहा जाता है. पांडातराई भी बीजेपी का गढ़ रहा है. यहां शुरू से ही अध्यक्ष पद पर लगभग बीजेपी का कब्जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां के लोग सिर्फ पार्टी को देखकर विधानसभा, लोकसभा के साथ लोकल चुनाव में भी वोट करते हैं. यहीं कारण है कि हर बार यहां बीजेपी का ही अध्यक्ष रहता है. हालांकि बीते चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार यहां से जीतकर आये थे, लेकिन चुनाव जीतने के बाद वो भी बीजेपी में शामिल हो गए थे.

Intro:पांडातराई नगर पंचायत प्रोफाइल


Body:
• पांडातराई को नगर पंचायत का दर्जा सन 2008 में मिला। यहां कुल 15 वार्ड हैं जिस पर 09 कांग्रेस के पार्षद है वहीं 06 भाजपा के नगर पंचायत में वर्तमान में अध्यक्ष रामचंद साहू भारतीय जनता पार्टी से है। वही प्रथम अध्यक्ष भाजपा के कावेरी गुप्ता रहे। यहां की कुल जनसंख्या 7008 है जिसमें महिला 3465 और पुरुष 3552 है वही यहां के मतदाताओं की बात करे तो कुल मतदाता 5121 है महिला 2536, एवं पुरुष 2585 है। आपको बता दें नगर पंचायत के वर्तमान में अध्यक्ष राम चंद साहू निर्दलीय चुनाव लड़कर अपनी जीत हासिल की थी बाद में उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर लिया था, रामचंद साहू पहले राजनीति से बिल्कुल अलग-थलग थे वे नगर पंचायत पांडातराई में सहायक ग्रेड 3 के पद पर कार्यरत थे उन्होंने अपनी नौकरी से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ा और विजय हुए नगर पंचायत क्षेत्र एक शांत और मिलनसार लोगों का क्षेत्र है। इस नगर पंचायत अंतर्गत सभी समुदाय के लोग रहते हैं और इनकी भाईचारा एक मिसाल है ।जहां हिन्दुओं की त्यौहारों व नवरात्रि में सारे मुस्लिम मंदिरों की तैयारी में जुट जाते हैं।तो वही पांडातराई स्थित हजरत शेर वाह वली की दरगाह सालाना उर्स कार्यक्रम में सभी हिंदू भाई की भागीदारी अहम रकी उम्मीदों में खरा नहीं उतर पाए रामचंद्र साहू विकास कार्य 5 सालों में सिमट कर रह गया ,विकास के नाम पर 5 सालों में सिर्फ एक गार्डन और गौरव पथ निर्माण काम कराए गया एवं समस्याएं अधिक तब से अब तक बनी हुई है, तंग गलियां वार्डों में की गंदगी पानी की समस्या जैसी समस्हती है ,यहां मुसलमान से ज्यादा दरगाह की खिदमत हिंदू भाई करते हैं ,यहां की सालाना उर्स क्षेत्र के बहु प्रसिद्ध है ।





Conclusion:• वही अगर नगर पंचायत कि विकास कार्य की बात करें तो लोगों की उम्मीदों में खरा नहीं उतर पाए रामचंद्र साहू विकास कार्य 5 सालों में सिमट कर रह गया ,विकास के नाम पर 5 सालों में सिर्फ एक गार्डन और गौरव पथ निर्माण काम कराए गया। वही समस्याएं अधिक तब से अब तक बनी हुई है, तंग गलियां वार्डों में की गंदगी, पानी की किल्लत जैसी समस्याओं से नगर पंचायत जूझ रहा है ।
• वही अगर राजनीति की बात करें तो नगर पंचायत पांडातराई में भाजपा का दबदबा है, यही कारण है यहां हर बार नगर पंचायत में भाजपा के ही अध्यक्ष ही जीत कर आए हैं।
Last Updated : Oct 17, 2019, 12:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.