ETV Bharat / state

Kawardha News : खारा के जंगलों में तेंदुए की दहशत, धानीखूटा घाट के ग्रामीणों ने आवाजाही की बंद

कवर्धा जिले के खारा वन परिक्षेत्र में इन दिनों तेंदुए का खौफ है. हालात ये है कि रात होते ही लोग रास्ते से गुजरना बंद कर देते हैं.अब वनविभाग ने वन परिक्षेत्र में तेंदुए को ट्रैक करने की बात कही है.

Bhoramdev Sanctuary
खारा के जंगलों में तेंदुए की दहशत
author img

By

Published : May 27, 2023, 7:37 PM IST

कवर्धा : खारा वनपरिक्षेत्र के धानीखूटा घाट में बंजारी मंदिर के पास इन दिनों तेंदुआ का आतंक फैला हुआ है. इस रोड पर आने वाले राहगीरों को अक्सर रोड पर तेंदुआ बैठा दिख जाता है, जिसका सभी लोग वीडियो बना रहे हैं. इस तरह के वीडियो वायरल होने के बाद अब रात के वक्त इस रोड पर बाइक सवारों के लिए मुश्किलें पैदा हो गई हैं. वहीं आसपास गांव के लोग काफी दहशत में है. ग्रामीण रात के समय इस रास्ते से आने जाने में घबरा रहे हैं.

धानीखूटा के ग्रामीणों के पास नहीं है विकल्प : समस्या ये नहीं की रास्ते में तेंदुआ डेरा जमाए बैठा है. समस्या ये है कि जिस रास्ते में तेंदुए के दर्शन हो रहे हैं, उस रास्ते के अलावा ग्रामीणों के पास रेंगाखार जाने का कोई दूसरा रास्ता नहीं है. यदि गांव वाले कोई दूसरा रास्ता चुनते हैं तो उन्हें 150 से 200 किमी का अतिरिक्त सफर तय करना होगा, जो बिल्कुल भी संभव नहीं है. इसलिए ग्रामीण अंधेरा होने के बाद बंजारी मंदिर मार्ग से गुजरना बंद कर दिया है. आसपास के गांव के मवेशियों को भी तेंदुआ शिकार बना रहा है. वन विभाग अब तेंदुआ पर निगरानी रखने ट्रैक कैमरा लगाने की तैयारी कर रहा है.

वनविभाग ने स्वीकारी तेंदुआ होने की बात : वन मंडल अधिकारी चुड़ामणि सिंह ने बताया कि ''धानीखूटा घाट में सड़क के आसपास तेंदुए की चहलकदमी है. बीती रात मवेशी को शिकार भी बनाया है. विभाग की ओर से ट्रैक कैमरा लगाया जा रहा है ताकि तेंदुआ की निगरानी की जा सके.''

Bilaspur crime news : युवती को शादी नहीं करने की दी धमकी, ब्लेड मारकर किया घायल

Bilaspur crime news: बिलासपुर में बदमाशों ने युवक पर किया ब्लेड से हमला, सिम्स में ईलाज जारी

Kawardha News: युवती से छेड़छाड़ के आरोप में भाजपा नेता बसंत नामदेव गिरफ्तार


भोरमदेव अभयारण्य में बढ़ी तेंदुए की संख्या : कवर्धा के भोरमदेव अभयारण्य में जिन वन्य प्राणियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो रही है, उनमें से एक तेंदुआ भी है. इसकी संख्या बढ़ी है. यही कारण जिले के वनांचल क्षेत्रों में तेंदुआ आए दिन नजर आ रहा है. इन वन्य प्राणियों की निगरानी और संरक्षण पर ध्यान नहीं दिया गया तो शिकारी के शिकार होने का भी खतरा बना रहता है.

कवर्धा : खारा वनपरिक्षेत्र के धानीखूटा घाट में बंजारी मंदिर के पास इन दिनों तेंदुआ का आतंक फैला हुआ है. इस रोड पर आने वाले राहगीरों को अक्सर रोड पर तेंदुआ बैठा दिख जाता है, जिसका सभी लोग वीडियो बना रहे हैं. इस तरह के वीडियो वायरल होने के बाद अब रात के वक्त इस रोड पर बाइक सवारों के लिए मुश्किलें पैदा हो गई हैं. वहीं आसपास गांव के लोग काफी दहशत में है. ग्रामीण रात के समय इस रास्ते से आने जाने में घबरा रहे हैं.

धानीखूटा के ग्रामीणों के पास नहीं है विकल्प : समस्या ये नहीं की रास्ते में तेंदुआ डेरा जमाए बैठा है. समस्या ये है कि जिस रास्ते में तेंदुए के दर्शन हो रहे हैं, उस रास्ते के अलावा ग्रामीणों के पास रेंगाखार जाने का कोई दूसरा रास्ता नहीं है. यदि गांव वाले कोई दूसरा रास्ता चुनते हैं तो उन्हें 150 से 200 किमी का अतिरिक्त सफर तय करना होगा, जो बिल्कुल भी संभव नहीं है. इसलिए ग्रामीण अंधेरा होने के बाद बंजारी मंदिर मार्ग से गुजरना बंद कर दिया है. आसपास के गांव के मवेशियों को भी तेंदुआ शिकार बना रहा है. वन विभाग अब तेंदुआ पर निगरानी रखने ट्रैक कैमरा लगाने की तैयारी कर रहा है.

वनविभाग ने स्वीकारी तेंदुआ होने की बात : वन मंडल अधिकारी चुड़ामणि सिंह ने बताया कि ''धानीखूटा घाट में सड़क के आसपास तेंदुए की चहलकदमी है. बीती रात मवेशी को शिकार भी बनाया है. विभाग की ओर से ट्रैक कैमरा लगाया जा रहा है ताकि तेंदुआ की निगरानी की जा सके.''

Bilaspur crime news : युवती को शादी नहीं करने की दी धमकी, ब्लेड मारकर किया घायल

Bilaspur crime news: बिलासपुर में बदमाशों ने युवक पर किया ब्लेड से हमला, सिम्स में ईलाज जारी

Kawardha News: युवती से छेड़छाड़ के आरोप में भाजपा नेता बसंत नामदेव गिरफ्तार


भोरमदेव अभयारण्य में बढ़ी तेंदुए की संख्या : कवर्धा के भोरमदेव अभयारण्य में जिन वन्य प्राणियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो रही है, उनमें से एक तेंदुआ भी है. इसकी संख्या बढ़ी है. यही कारण जिले के वनांचल क्षेत्रों में तेंदुआ आए दिन नजर आ रहा है. इन वन्य प्राणियों की निगरानी और संरक्षण पर ध्यान नहीं दिया गया तो शिकारी के शिकार होने का भी खतरा बना रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.