कवर्धा: जिले के पंडरिया के ग्राम कुन्डा के रहने वाले रूपचंद पात्रे ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों के लिए मदद की गुहार लगाई है. कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा अगर किसी को परेशानी हुई है, तो वह है मजदूर वर्ग. मजदूर अपनी रोजी-रोटी के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य गए हुए हैं, जिन्हें अब लॉकडाउन की वजह से कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कवर्धा के रहने वाले मजदूरों ने जम्मू-कश्मीर से एक वीडियो बनाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मदद की गुहार लगाई है. मजदूरों ने बताया कि वहां एक वक्त का खाना भी ठीक से नसीब नहीं हो रहा है, यहां तक कि पानी भी उन्हें खरीदकर पीना पड़ता है. वे अपने गांव जाना चाहते हैं, ताकि सुरक्षित रह सकें.
'व्यवस्था करे सरकार'
मजदूरों का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार कैसे भी करके उनके खाने की व्यवस्था करे या फिर उन्हें छत्तीसगढ़ वापस ले जाने में सहायता करे. बता दें कि लॉकडाउन के बाद से ही अलग-अलग राज्यों में छत्तीसगढ़ के मजदूर फंसे हुए हैं, जिन्होंने सरकार से मदद मांगी है.