ETV Bharat / state

कवर्धा में त्रि-स्तरीय पंचायत उपचुनाव, वोटिंग की सारी तैयारियां पूरी

Kawardha three tier panchayat by election 2022 : जिले में कल त्रि-स्तरीय पंचायत उप-चुनाव है. मतदान को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है.

Kawardha three tier panchayat by election 2022
कवर्धा त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव 2022
author img

By

Published : Jan 19, 2022, 9:41 PM IST

कवर्धा: जिले में 20 जनवरी को त्रि-स्तरीय पंचायत उप-चुनाव है. इस चुनाव में 6 सरपंच और 8 ग्राम पंचायत पंच के लिए वोटिंग होनी है. जिसमें करीब 8 हजार से अधिक मतदाता वोट डालेंगे. निर्वाचन आयोग ने चुनाव की पूरी तैयारी कर ली है. आज जिले के जनपद कार्यालय से मतदान दल मतदान सामग्री लेकर अपने-अपने चुनाव क्षेत्र के लिए रवाना भी हो गए हैं. पंचायत उप-चुनाव में खास बात यह है कि किसी भी व्यक्ति को कोरोना संक्रमण के कारण मतदान से वंचित नहीं किया जाएगा. बल्कि यदि कोई संक्रमित व्यक्ति मतदान का इच्छुक है तो वह मतदाता मतदान कर सकता है. लेकिन 3 बजे के बाद मास्क लगाकर वह वोटिंग कर सकता है.

पंचायत चुनाव की तैयारियां

यह भी पढ़ेंः bijapur three tier panchayat by election 2022 : चुनाव दल पोलिंग बूथ के लिए रवाना, मतदान कल

कोरोना संक्रमितों के लिए होंगे ये नियम (voting rules for corona infected)

निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत बर्मन ने बताया की जिले में फिलहाल 6 सरपंच और 8 पंच के लिए मतदान किया जाना है. 5 ग्राम पंचायत में आरक्षण प्रत्याशी न होने के कारण वहां चुनाव नहीं कराया जा रहा है. 23 पंच निर्विरोध चुने जा चुके हैं. एक पंच पद के लिए किसी भी प्रत्याशी द्वारा आवेदन न होने से फिलहाल वहां चुनाव नहीं कराया जा रहा है. जिले मे 20 जनवरी को सुबह 7 बजे से दोहपर 3 बजे तक मतदान होना है. 3 बजे के बाद संक्रमित मतदाताओं को मास्क लगाकर मतदान करने की व्यवस्था प्रशासन स्तर पर बनाई गई है.



जिले के इन गांवों में 20 जनवरी को मतदान

  • कवर्धा ब्लॉक

सरपंच- मडमड़ा

सरपंच-सेमो

पंच- सूखाताल

पंच- लघान

  • लोहारा ब्लॉक

सरपंच-लाखाटोला

  • बोड़ला ब्लॉक

सरपंच- दुर्जनपुर

सरपंच-राजाढ़ार

सरपंच-लुप

पंच- चिल्फी

  • पंडरिया ब्लॉक

पंच- कुण्डा

पंच-दुल्लापुर

पंच-सुरजपुरकला

पंच-नेउर

पंच-ओढ़ाडबरी

कवर्धा: जिले में 20 जनवरी को त्रि-स्तरीय पंचायत उप-चुनाव है. इस चुनाव में 6 सरपंच और 8 ग्राम पंचायत पंच के लिए वोटिंग होनी है. जिसमें करीब 8 हजार से अधिक मतदाता वोट डालेंगे. निर्वाचन आयोग ने चुनाव की पूरी तैयारी कर ली है. आज जिले के जनपद कार्यालय से मतदान दल मतदान सामग्री लेकर अपने-अपने चुनाव क्षेत्र के लिए रवाना भी हो गए हैं. पंचायत उप-चुनाव में खास बात यह है कि किसी भी व्यक्ति को कोरोना संक्रमण के कारण मतदान से वंचित नहीं किया जाएगा. बल्कि यदि कोई संक्रमित व्यक्ति मतदान का इच्छुक है तो वह मतदाता मतदान कर सकता है. लेकिन 3 बजे के बाद मास्क लगाकर वह वोटिंग कर सकता है.

पंचायत चुनाव की तैयारियां

यह भी पढ़ेंः bijapur three tier panchayat by election 2022 : चुनाव दल पोलिंग बूथ के लिए रवाना, मतदान कल

कोरोना संक्रमितों के लिए होंगे ये नियम (voting rules for corona infected)

निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत बर्मन ने बताया की जिले में फिलहाल 6 सरपंच और 8 पंच के लिए मतदान किया जाना है. 5 ग्राम पंचायत में आरक्षण प्रत्याशी न होने के कारण वहां चुनाव नहीं कराया जा रहा है. 23 पंच निर्विरोध चुने जा चुके हैं. एक पंच पद के लिए किसी भी प्रत्याशी द्वारा आवेदन न होने से फिलहाल वहां चुनाव नहीं कराया जा रहा है. जिले मे 20 जनवरी को सुबह 7 बजे से दोहपर 3 बजे तक मतदान होना है. 3 बजे के बाद संक्रमित मतदाताओं को मास्क लगाकर मतदान करने की व्यवस्था प्रशासन स्तर पर बनाई गई है.



जिले के इन गांवों में 20 जनवरी को मतदान

  • कवर्धा ब्लॉक

सरपंच- मडमड़ा

सरपंच-सेमो

पंच- सूखाताल

पंच- लघान

  • लोहारा ब्लॉक

सरपंच-लाखाटोला

  • बोड़ला ब्लॉक

सरपंच- दुर्जनपुर

सरपंच-राजाढ़ार

सरपंच-लुप

पंच- चिल्फी

  • पंडरिया ब्लॉक

पंच- कुण्डा

पंच-दुल्लापुर

पंच-सुरजपुरकला

पंच-नेउर

पंच-ओढ़ाडबरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.