ETV Bharat / state

कवर्धा स्टेडियम बना शराबियों और जुआरियों का अड्डा, खिलाड़ी हो रहे परेशान

author img

By

Published : Jul 26, 2020, 3:42 PM IST

कवर्धा के पोंडी ग्राम पंचायत में लाखों रुपये की लागत से स्टेडियम बनाया गया था. लेकिन इस स्टेडियम में अब शराबियों और जुआरियों का अड्डा जमा रहता है जिससे खिलाड़ियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Alcoholics and gamblers captured in mini stadium
कवर्धा स्टेडियम पर शराबियों का कब्जा

कवर्धा: जिले के बोड़ला ब्लॉक के पोंडी ग्राम पंचायत में लाखों रुपये खर्च कर मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया गया था. साल 2012 में इस स्टेडियम की सौगात खुद तत्कालीन सीएम डॉ. रमन सिंह ने दी थी. लेकिन लगातार खेल विभाग और जिला प्रशासन की अनदेखी से यह स्टेडियम बदहाल हो चुका है. यहां हर तरफ गंदगी पसरी रहती है. इसके साथ ही यहां शराबियों और जुआरियों का अड्डा जमा रहता है. जिसके कारण यहां कोई भी खेल का आयोजन नहीं हो रहा है.

पहले इस स्टेडियम में स्कूलों में होने वाली विभिन्न प्रकार के जिला और ब्लॉक स्तरीय खेल-कूद का आयोजन होता रहा था. लेकिन ग्राम पंचायत की लापरवाही और प्रशासन की अनदेखी के चलते अब यहां असामाजिक तत्वों को डेरा लगा रहता है. इस स्टेडियम में प्रैक्टिस करने के लिए खिलाड़ी अब नहीं आते. जिससे यहां की खेल प्रतिभा को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

पढ़ें- SPECIAL: प्रदेश के खिलाड़ियों को लगा झटका, खेल संघ की मान्यता स्थगित

प्रशासन की अनदेशी से इलाके के खिलाड़ी निराश

लगातार यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगे होने से खिलाड़ी परेशान हैं. स्कूली बच्चों के साथ-साथ आम लोग भी स्टेडिम में नहीं जा पा रहे हैं. उन्हें किसी हादसे का डर सताता रहता है. गांव के खिलाड़ियों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को स्टेडियम के सरंक्षण के लिए लिखित आवेदन भी दिया था. लेकिन शासन और प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. ऐसे में जिले के खिलाड़ी और आम जन प्रशासन से इस स्टेडियम को लेकर ठोस रणनीति बनाए जाने की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही यहां शराबियों और जुआरियों पर कार्रवाई की भी मांग कर रहे हैं ताकि जिले की खेल प्रतिभा को प्रैक्टिस और खेल के लिए स्टेडियम मिल सके.

कवर्धा: जिले के बोड़ला ब्लॉक के पोंडी ग्राम पंचायत में लाखों रुपये खर्च कर मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया गया था. साल 2012 में इस स्टेडियम की सौगात खुद तत्कालीन सीएम डॉ. रमन सिंह ने दी थी. लेकिन लगातार खेल विभाग और जिला प्रशासन की अनदेखी से यह स्टेडियम बदहाल हो चुका है. यहां हर तरफ गंदगी पसरी रहती है. इसके साथ ही यहां शराबियों और जुआरियों का अड्डा जमा रहता है. जिसके कारण यहां कोई भी खेल का आयोजन नहीं हो रहा है.

पहले इस स्टेडियम में स्कूलों में होने वाली विभिन्न प्रकार के जिला और ब्लॉक स्तरीय खेल-कूद का आयोजन होता रहा था. लेकिन ग्राम पंचायत की लापरवाही और प्रशासन की अनदेखी के चलते अब यहां असामाजिक तत्वों को डेरा लगा रहता है. इस स्टेडियम में प्रैक्टिस करने के लिए खिलाड़ी अब नहीं आते. जिससे यहां की खेल प्रतिभा को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

पढ़ें- SPECIAL: प्रदेश के खिलाड़ियों को लगा झटका, खेल संघ की मान्यता स्थगित

प्रशासन की अनदेशी से इलाके के खिलाड़ी निराश

लगातार यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगे होने से खिलाड़ी परेशान हैं. स्कूली बच्चों के साथ-साथ आम लोग भी स्टेडिम में नहीं जा पा रहे हैं. उन्हें किसी हादसे का डर सताता रहता है. गांव के खिलाड़ियों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को स्टेडियम के सरंक्षण के लिए लिखित आवेदन भी दिया था. लेकिन शासन और प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. ऐसे में जिले के खिलाड़ी और आम जन प्रशासन से इस स्टेडियम को लेकर ठोस रणनीति बनाए जाने की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही यहां शराबियों और जुआरियों पर कार्रवाई की भी मांग कर रहे हैं ताकि जिले की खेल प्रतिभा को प्रैक्टिस और खेल के लिए स्टेडियम मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.