कवर्धा : कवर्धा राजपरिवार के एक सदस्य की हत्या हो गई है. मृतक कवर्धा रियासत के राजा योगेश्वर राज सिंह के बुआ का लड़का था. इंदौरी के फार्म हाउस में उसकी खून से लथपथ लाश बरामद हुई है. वह इंदौरी की जमीन-जयजाद की देख-रेख करता था. जैसे-जैसे यह खबर लोगों तक पहुंची, इलाके में सनसनी मच गई. चूंकि मामला राजपरिवार से जुड़ा है, इसलिए पुलिस भी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच गंभीरता से करने में जुट गई है.
इंदौरी-कोसमंदा के बीच फार्म हाउस की है घटना
हत्या की यह घटना कवर्धा जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदौरी और कोसमंदा के बीच फार्म हाउस की है. इसी फार्म हाउस में कवर्धा रियासत के राजा और कवर्धा के पूर्व विधायक योगेश्वर राज सिंह के बुआ के लड़के विश्वनाथ नायर (57 वर्ष) की खून से लथपथ लाश बरामद हुई है. शुक्रवार सुबह जब मजदूर काम करने फार्म हाउस पहुंचे तो कमरे में बेड पर पड़ी लाश देखी. मजदूरों ने तत्काल घटना की जानकारी राजा योगेश्वर और पिपरिया पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.
मृतक के सिर पर हैं गंभीर चोट के निशान
मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं. इससे आशंका जताई जा रही है कि हत्यारे ने धारदार हथियार से उस पर वार किया होगा. पुलिस की टीम सुबह से ही घटनास्थल पर एक-एक चीज की बारीकी से जांच कर रही है, ताकि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जा सके.
रात में अकेले ही रहता था फार्म हाउस में
बताया जाता है कि मृतक विश्वनाथ नायर राजमाता स्व. शशिप्रभा देवी का सगा भांजा था. जब राजमाता जिंदा थीं, तब से इंदौरी क्षेत्र के जमीन-जायदाद की देख-रेख करने की जिम्मेवारी उन्होंने विश्वनाथ को ही सौंपी थी. तभी से वह जमीन-जायजाद की देख-रेख करता आ रहा था. वह रात में अकेले ही फार्म हाउस में रहता था.