कवर्धा : थानों में फर्जी शिकायतों के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, लिहाजा पुलिस ने अब फर्जी शिकायत करने वालों पर सख्त कार्रवाई का मन बना लिया है. इसके लिए पुलिस ने दीवारों पर बोर्ड लगाकर चेतावनी भी जारी कर दी है.
दीवारों पर लगाए गए बोर्ड
पुलिस ने कोतवाली थाने में दाखिल होने वाले गेट से लेकर अंदर जांच कक्ष तक जगह-जगह दीवारों पर बोर्ड लगाए हैं, जिसमें झूठी और फर्जी शिकायत पर कानूनी कार्रवाई की बात लिखी गई है. झूठी शिकायत करने वालों पर आईपीसी की धारा 182, 211 के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जाएगा.
फर्जी शिकायत पर होगी कार्रवाई
दरअसल, हाल ही में पुलिस के सामने एक ऐसा मामला आया था, जो पूरी तरह झूठ साबित हुआ है, जिसे देखते हुए कोतवाली पुलिस ने झूठी शिकायत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. थाना प्रभारी ब्रिजेश कुशवाहा ने बताया कि, 'थाने में फर्जी शिकायतों का अंबार लगा हुआ है. अक्सर फर्जी शिकायतें आती रहती हैं ,जिससे पुलिस के समय की बर्बादी होती है'.