ETV Bharat / state

Kawardha Crime News पत्रकार विवेक चौबे हत्याकांड का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार - पत्रकार विवेक चौबे मर्डर केस

पत्रकार विवेक चौबे हत्याकांड Journalist Vivek Choubey Murder Case में 42 दिन बाद पुलिस ने खुलासा किया है. हत्या के आरोपी बोक्करखार सरपंच समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मृतक की बाइक और कंकाल बरामद हुआ है. बोक्करखार सरपंच Bokkarkhar Sarpanch समेत चार लोगों ने पैसे के लेन देन को लेकर हत्याकांड को अंजाम दिया था.

disclosed journalist vivek choubey murder case
पत्रकार विवेक चौबे हत्याकांड का खुलासा
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 6:37 PM IST

Updated : Dec 24, 2022, 9:16 PM IST

पत्रकार विवेक चौबे हत्याकांड का पर्दाफाश

कवर्धा: पत्रकार विवेक चौबे Journalist Vivek Choubey 12 नवम्बर 2022 को बोक्करखार सरपंच से मिलने उसके गांव कुंणपानी गए थे. इसके बाद से वह गायब हो गए. 16 नवम्बर को पत्रकार के परिजन और दोस्तों ने सिटी कोतवाली में विवेक चौबे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मृतक की आखिरी मोबाइल लोकेशन की जांच की तो सुकवापारा में मिली लेकिन विवेक को आखिरी बार कुंणपानी में देखा गया था.

कैसे पकड़ा गया आरोपी: पुलिस ने दोनों ही लोकेशन पर तलाश की लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. पुलिस ने पत्रकार से जुड़ी पुराने मामले की कड़ियों को जोड़ने का प्रयास किया तो बोक्करखार सरपंच से जुड़े बहुत से मामले समाने आऐ. सरपंच अमित यादव शक के घेरे में आया. संदिग्ध सरपंच और उसके दोस्तों से पुलिस ने बार बार पूछताछ किया लेकिन आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया. Journalist Vivek Choubey Murder Case

जंगल में मिला कंकाल: आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए मृतक के मोबाइल से उसके संबंधितों को भी फोन किया ताकि पुलिस को उलझाया जा सके. पुलिस की जांच का एक महीना पूरा हो चुका था. तब पुलिस को पत्रकार के साथ अनहोनी होने का शक गहराने लगा. आखिरी लोकेशन गांव के आसपास के जंगलों में सर्चिंग की गई तो पुलिस को राख का ढेर नजर आया. यहां कुछ नर कंकाल के अवशेष बरामद किए गए. Kawardha Crime News

कड़ी पूछताछ के बाद कबूला जुर्म: पुलिस ने जब हड्डियों की मेडिकल जांच कराई गई तो वह हड्डी विवेक चौबे की ही पाई गई. पुलिस ने फिर से संदिग्ध आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की. सरपंच अमित यादव ने अपने भाई सुखसागर यादव और 2 दोस्त नन्दलाल मरावी और जगदीश धुर्वे के साथ मिलकर हत्या करना कुबूल कर लिया. Journalist Vivek Choubey Murder Case

यह भी पढ़ें: Bilaspur News प्रेम विवाह करने वाले युवक ने पत्नी और सास पर लोहे के रॉड से किया हमला

क्या था हत्या का कारण: आरोपी अमित ने पुलिस को बयान दिया कि "मृतक विवेक चौबे और सरपंच अमित यादव के बीच पैसे का लेन देन था. सरपंच ने मृतक को एक कोरा चेक दिया हुआ था. मृतक ने पैसा लेने के बाद भी चेक लगा दिया और भी पैसे की मांग करने लगा. घटना के दिन भी मृतक सरपंच के घर कुंणपानी पैसा लेने आया हुआ था. पैसा लेकर दोनों ने शराब पी और मृतक जाने लगा तो सरपंच ने उसे नशे की हालत और अंधेरे में घर ना जाने की सलाह दी."Journalist Vivek Choubey Murder Case

विवाद के बाद हत्या: मृतक ने कुछ ऐसा कहा कि सरपंच को गुस्सा आ गया और पहले मुक्के से फिर पास में रखे डंडे से हमला कर दिया, जिससे विवेक की मौके पर ही मौत हो गई. फिर पकड़े जाने के डर से सरपंच ने अपने भाई सुखसागर और दो दोस्तों की मदद से लाश को जंगल में ले जाकर जला दिया. बाइक को तीन हिस्से में अलग अलग कर दफन कर दिया.

पुलिस का बयान: एसपी लाल उमेंद सिंह Kawardha SP Lalumend Singh ने बताया कि "हमने विवेक के चार हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपियों की निशादेही पर मृतक के शरीर की हड्डी और बाइक बरामद किया है. इसके आवाला हत्याकांड मामले में इस्तेमाल सामग्री भी जब्त की गई है. चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस कस्टडी में रखा गया है ताकि आरोपियों से और भी कुछ जानकारियां ली जा सके."Kawardha police disclosed journalist Vivek

पत्रकार विवेक चौबे हत्याकांड का पर्दाफाश

कवर्धा: पत्रकार विवेक चौबे Journalist Vivek Choubey 12 नवम्बर 2022 को बोक्करखार सरपंच से मिलने उसके गांव कुंणपानी गए थे. इसके बाद से वह गायब हो गए. 16 नवम्बर को पत्रकार के परिजन और दोस्तों ने सिटी कोतवाली में विवेक चौबे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मृतक की आखिरी मोबाइल लोकेशन की जांच की तो सुकवापारा में मिली लेकिन विवेक को आखिरी बार कुंणपानी में देखा गया था.

कैसे पकड़ा गया आरोपी: पुलिस ने दोनों ही लोकेशन पर तलाश की लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. पुलिस ने पत्रकार से जुड़ी पुराने मामले की कड़ियों को जोड़ने का प्रयास किया तो बोक्करखार सरपंच से जुड़े बहुत से मामले समाने आऐ. सरपंच अमित यादव शक के घेरे में आया. संदिग्ध सरपंच और उसके दोस्तों से पुलिस ने बार बार पूछताछ किया लेकिन आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया. Journalist Vivek Choubey Murder Case

जंगल में मिला कंकाल: आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए मृतक के मोबाइल से उसके संबंधितों को भी फोन किया ताकि पुलिस को उलझाया जा सके. पुलिस की जांच का एक महीना पूरा हो चुका था. तब पुलिस को पत्रकार के साथ अनहोनी होने का शक गहराने लगा. आखिरी लोकेशन गांव के आसपास के जंगलों में सर्चिंग की गई तो पुलिस को राख का ढेर नजर आया. यहां कुछ नर कंकाल के अवशेष बरामद किए गए. Kawardha Crime News

कड़ी पूछताछ के बाद कबूला जुर्म: पुलिस ने जब हड्डियों की मेडिकल जांच कराई गई तो वह हड्डी विवेक चौबे की ही पाई गई. पुलिस ने फिर से संदिग्ध आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की. सरपंच अमित यादव ने अपने भाई सुखसागर यादव और 2 दोस्त नन्दलाल मरावी और जगदीश धुर्वे के साथ मिलकर हत्या करना कुबूल कर लिया. Journalist Vivek Choubey Murder Case

यह भी पढ़ें: Bilaspur News प्रेम विवाह करने वाले युवक ने पत्नी और सास पर लोहे के रॉड से किया हमला

क्या था हत्या का कारण: आरोपी अमित ने पुलिस को बयान दिया कि "मृतक विवेक चौबे और सरपंच अमित यादव के बीच पैसे का लेन देन था. सरपंच ने मृतक को एक कोरा चेक दिया हुआ था. मृतक ने पैसा लेने के बाद भी चेक लगा दिया और भी पैसे की मांग करने लगा. घटना के दिन भी मृतक सरपंच के घर कुंणपानी पैसा लेने आया हुआ था. पैसा लेकर दोनों ने शराब पी और मृतक जाने लगा तो सरपंच ने उसे नशे की हालत और अंधेरे में घर ना जाने की सलाह दी."Journalist Vivek Choubey Murder Case

विवाद के बाद हत्या: मृतक ने कुछ ऐसा कहा कि सरपंच को गुस्सा आ गया और पहले मुक्के से फिर पास में रखे डंडे से हमला कर दिया, जिससे विवेक की मौके पर ही मौत हो गई. फिर पकड़े जाने के डर से सरपंच ने अपने भाई सुखसागर और दो दोस्तों की मदद से लाश को जंगल में ले जाकर जला दिया. बाइक को तीन हिस्से में अलग अलग कर दफन कर दिया.

पुलिस का बयान: एसपी लाल उमेंद सिंह Kawardha SP Lalumend Singh ने बताया कि "हमने विवेक के चार हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपियों की निशादेही पर मृतक के शरीर की हड्डी और बाइक बरामद किया है. इसके आवाला हत्याकांड मामले में इस्तेमाल सामग्री भी जब्त की गई है. चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस कस्टडी में रखा गया है ताकि आरोपियों से और भी कुछ जानकारियां ली जा सके."Kawardha police disclosed journalist Vivek

Last Updated : Dec 24, 2022, 9:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.