ETV Bharat / state

कवर्धा में महिला चोर गिरोह की दो सदस्य गिरफ्तार - कुण्डा थाना क्षेत्र के केसलमरा गांव

कवर्धा में लगातार चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही (Kawardha Crime News) है. पुलिस लगातार अपराध पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है. इस बार पुलिस ने चोरी करने के आरोप में दो महिला चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट (Kawardha police arrested two members of women thieves gang) गई है.

Kawardha Crime News
कवर्धा में महिला चोर गिरोह
author img

By

Published : Jul 10, 2022, 12:13 AM IST

कवर्धा: कवर्धा पुलिस ने महिला चोर गिरोह की दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों महिला चोर जांजगीर चांपा की रहने वाली है. कवर्धा में चोरी,लूट हत्या की घटना आम हो चुकी है. हालांकि पुलिस समय रहते इन आरोपियों को पकड़ने मे कामीयाब भी होती है. ऐसा ही मामला कवर्धा जिले के कुण्डा थाना क्षेत्र के केसलमरा गांव का है. जहां 26 फरवरी 2022 को केसलमरा गांव मे हो रहे भागवत कथा कार्यक्रम में लोग झूम रहे थे. इस दौरान चार महिलाओं ने के गले से सोने के हार और लॉकेट की (Kawardha Crime News) चोरी हो गई.

कवर्धा में महिला चोर गिरोह

कुंडा पुलिस ने आरोपी महिलाओं को किया गिरफ्तार: इस केस में पीड़ित महिलाओं ने कुंडा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने छानबीन शुरू किया. इस दौरान पुलिस को कार्यक्रम का एक वीडियो हाथ लगा. जिसमें चोरी करते महिलाएं दिखीं. उसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू की. मुखबिर की सूचना पर पुलिस को पता चला कि महिला हसीना गडौरी और सुनीता गडौरी चोरी की वारदात को अंजाम देती है. दोनों जांजगीर में है. इस पर पुलिस ने एक टीम बनाई और दोनों को जांजगीर से गिरफ्तार कर लिया और दोनों को पुलिस कवर्धा लेकर (Kawardha police arrested two members of women thieves gang) आई.


"बुआ और भतीजी करती थी चोरी": पूछताछ में पता चला कि दोनों महिला रिश्ते में बुआ और भतीजी है. यह भीड़ भाड़ वाले इलाकों में चोरी की घटना को अंजाम देती है. पुलिस ने दोनों आरोपी महिला से चोरी का हार जब्त कर लिया है. अब तक इन महिलाओं ने 50 चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है.

कवर्धा: कवर्धा पुलिस ने महिला चोर गिरोह की दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों महिला चोर जांजगीर चांपा की रहने वाली है. कवर्धा में चोरी,लूट हत्या की घटना आम हो चुकी है. हालांकि पुलिस समय रहते इन आरोपियों को पकड़ने मे कामीयाब भी होती है. ऐसा ही मामला कवर्धा जिले के कुण्डा थाना क्षेत्र के केसलमरा गांव का है. जहां 26 फरवरी 2022 को केसलमरा गांव मे हो रहे भागवत कथा कार्यक्रम में लोग झूम रहे थे. इस दौरान चार महिलाओं ने के गले से सोने के हार और लॉकेट की (Kawardha Crime News) चोरी हो गई.

कवर्धा में महिला चोर गिरोह

कुंडा पुलिस ने आरोपी महिलाओं को किया गिरफ्तार: इस केस में पीड़ित महिलाओं ने कुंडा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने छानबीन शुरू किया. इस दौरान पुलिस को कार्यक्रम का एक वीडियो हाथ लगा. जिसमें चोरी करते महिलाएं दिखीं. उसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू की. मुखबिर की सूचना पर पुलिस को पता चला कि महिला हसीना गडौरी और सुनीता गडौरी चोरी की वारदात को अंजाम देती है. दोनों जांजगीर में है. इस पर पुलिस ने एक टीम बनाई और दोनों को जांजगीर से गिरफ्तार कर लिया और दोनों को पुलिस कवर्धा लेकर (Kawardha police arrested two members of women thieves gang) आई.


"बुआ और भतीजी करती थी चोरी": पूछताछ में पता चला कि दोनों महिला रिश्ते में बुआ और भतीजी है. यह भीड़ भाड़ वाले इलाकों में चोरी की घटना को अंजाम देती है. पुलिस ने दोनों आरोपी महिला से चोरी का हार जब्त कर लिया है. अब तक इन महिलाओं ने 50 चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.