कवर्धा: कवर्धा पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो कारों से गांजा की बड़ी खेप बरामद की है. साथ ही चार अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है, दोनों कार्रवाई में करीब दो क्विंटल गांजा जब्त किया गया है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने चारों आरोपी को जेल भेज दिया.
कैसे पकड़ में आये चारों आरोपी: पुलिस को सूचना मिली कि, रायपुर से कवर्धा होकर मध्यप्रदेश की ओर जा रही दो कार में संदिग्ध लोग बैठे हैं. मुखबिर ने दोनों वाहनों की नंबर और बैठे लोगों के बारे में पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों कार को रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 पर रोका. हरे रंग की कार में बैठे तीनों लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया. वाहन की तलाशी लेने पर कार की डिक्की से 91.850 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ.
पुलिस को चकमा देने की की कोशिश: कारवाई के दौरान बोड़ला थाना पुलिस को चकमा देकर दूसरी कार वहां से भाग निकली. लेकिन आगे सीमावर्ती थाना चिल्फी पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर तस्करों की कार को रोक लिया. पुलिस से घिरा देख कार ड्राइवर जंगल में फरार हो गया. वहीं एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तलाशी लेने पर कार की डिक्की से 102.300 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने कार और गांजा को जब्त कर लिया है.
यह भी पढ़ें: कवर्धा होम थिएटर ब्लास्ट केस: दुल्हन का प्रेमी निकला धमाके का मास्टरमाइंड
क्या कहते हैं अधिकारी: एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि "मुखबिर की सूचना पर चिल्फी और बोड़ला थाना क्षेत्र में कार्रवाई की गई. यहां दो अलग-अलग कार में गांजा तस्करी करते चार आरोपी नरसी लाल, राहुल चौधरी, रोहित रुलानिया और दीपक कुमावत को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पांचवां आरोपी महेंद्र जाट फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. आरोपियों के पास से लगभग दो क्विंटल गांजा और दो कार बरामद किया गया है. दोनों ही कार्रवाई में कुल लगभग 35 लाख 60 हजार रुपए की जब्ती की कारवाई की गई है."