कवर्धा : जिले के बोड़ला विकासखंड अंतर्गत घोर नक्सल प्रभावित लरबक्की और झुमरछापर गांव आते हैं.जहां के लगभग तीन सौ ग्रामीण कलेक्टोरेट पहुंचे आदिवासियों की मांग है कि उनके गांव में आजादी के बाद से आज तक सड़क निर्माण नहीं हुआ है. साथ ही गांव के पास से जो नदी बह रही है उसमें कई बार आवेदन के बाद भी पुल का निर्माण नहीं हो सका है. जिसकी वजह से ग्रामीण बारिश के दिनों में जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं.
पुल नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित : ग्रामीणों की माने तो उनके गांव के पास वाली नदी में बारिश के दिनों में पानी काफी बढ़ जाता है.जिसकी वजह से गांव के बच्चे स्कूल नहीं जा पाते.स्कूल नदी के पार है. यदि पुल होता तो आसानी बच्चे नदी पार करके चले जाते. कई बार ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन से सड़क और पुलिया निर्माण की मांग की हैं. लेकिन किसी ने गुहार नहीं सुनी. अब ग्रामीण कलेक्टोरेट पहुंच कर राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है.
कैबिनेट मंत्री ने दिया आश्वासन : जिस वक्त ग्रामीण अपनी मांगों का आवेदन लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे थे,उस वक्त कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर भी मौजूद थे. लिहाजा मंत्री ने ग्रामीणों को देखकर कलेक्टोरेट सभागार में ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में कैबिनेट मंत्री ने मद में बदलाव करने की बात कही.
''सड़क और पुलिया बनाने के लिए मद में बदलाव करना होगा जो कि सिर्फ कैबिनेट बैठक में ही होना संभव है. बैठक अगले सत्र में ही हो पाएगी. लेकिन तत्कालीन व्यवस्था करने के लिए सड़क मरम्मत कराया जाएगा.अगली कैबिनेट में सड़क और पुलिया निर्माण के लिए प्रस्ताव लाया जाएगा.'' मोहम्मद अकबर, कैबिनेट मंत्री
कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के आश्वासन के बाद ग्रामीण अपना आवेदन देकर वापस तो लौट गए.लेकिन जाते-जाते जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि समय पर उन्हें सड़क की सुविधा नहीं मिली तो आने वाले चुनाव का दोनों ही गांव के लोग बहिष्कार करेंगे.