ETV Bharat / state

Pandariya Congress candidate Neelkanth Chandravanshi: कांग्रेस प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी का दावा, कहा- 'किसान कांग्रेस के साथ खड़ी है'

Pandariya Congress candidate Neelkanth Chandravanshi पंडरिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने नीलकंठ चंद्रवंशी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. उम्मीदवार घोषित होने के बाद नीलकंठ धुआंधार चुनावी प्रचार में जुटे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने उनसे चुनाव को लेकर बातचीत का है...Chhattisgarh Election 2023

Pandariya Assembly Seat
कांग्रेस प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी का दावा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 29, 2023, 1:39 PM IST

Updated : Oct 29, 2023, 6:58 PM IST

कांग्रेस प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी का दावा

कवर्धा/पंडरिया: छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव का बिगुल बज चुका है. पहले चरण का मतदान 07 नवंबर होने जा रहा है, जिसके लिए 05 नवंबर को चुनाव प्रचार थम जाएगा. ऐसे में प्रत्याशियों के पास काफी कम समय रह गया है. सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवार लगातार अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. कवर्धा जिले के पंडरिया विधानसभा सीट से कांग्रेस ने नीलकंठ चंद्रवंशी को चुनावी मैदान में उतारा है. ईटीवी भारत की टीम ने कांग्रेस प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी से बात कर उनके चुनावी रणनीति को जानने की कोशिश की.

क्या कहते हैं नीलकंठ चंद्रवंशी: चुनाव प्रचार के लिए कम समय मिलने के सवाल पर कांग्रेस प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी ने कहा, कांग्रेस ने मुझे पहली बार पंडरिया विधानसभा सीट से टिकट दी है. लेकिन मैं पंडरिया विधानसभा का ही रहने वाला हूं और कांग्रेस जिला अध्यक्ष रहते हुए मैंने साढ़े तीन साल पंडरिया के गांव गांव का दौरा किया है. जनता से मिलता-जुलता रहा हूं. इसलिए जनता मुझे अच्छे से जानती है. मैं कोशिश कर रहा हूं अधिक से अधिक गांव तक पहुंच सकूं.

"कांग्रेस के लिए खास बात यह है कि घोषणा पत्र आने से पहले ही मुख्यमंत्री ने किसानों का कर्जा माफी की घोषणा कर दी है. जिसका फायदा प्रत्याशियों को मिल रहा है. किसान मतदाताओं के पास जाकर कांग्रेस सरकार बनते ही कर्ज माफ करने का वादा कर रहे हैं. कहीं ना कहीं इसका लाभ उन्हें मिलता दिख रहा है." - नीलकंठ चंद्रवंशी, कांग्रेस प्रत्याशी

Big leaders Election Campaign In Chhattisgarh: राजनांदगांव और कवर्धा में चढ़ा सियासी पारा, राहुल गांधी, जेपी नड्डा और भगवंत मान की मेगा रैली
Bhojpuri Superstar Nirahua In Balrampur: कल बीजेपी उम्मीदवार भरेंगे नामांकन, भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ के साथ करेंगे शक्ति प्रदर्शन
JCCJ Candidates List: जोगी कांग्रेस की आठवीं सूची जारी, लैलूंगा और चंद्रपुर से इन्हें मिला टिकट

पंडरिया में त्रिकोणीय मुकाबला की संभावना: पंडरिया सीट पर कांग्रेस, बीजेपी और जोगी कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है. इस पर नीलकंठ चंद्रवंशी ने कहना है कि पंडरिया में जोगी कांग्रेस का कोई प्रभाव नहीं है और भाजपा भी कमजोर है. उन्होंने कहा, "पंडरिया विधानसभा में 75 परसेंट हिस्सा ग्रामीण क्षेत्र है. यहां ज्यादातर लोग किसान है. मैं किसान का बेटा हूं और कांग्रेस सरकार किसानों के लिए जो योजना लाई है, इससे किसानों को, मज़दूरों को फायदा हो रहा है. इसलिए पूरा ग्रामीण क्षेत्र कांग्रेस के पक्ष में वोट करेगा."

"किसान कांग्रेस के साथ खड़ी है": भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम को लेकर नीलकंठ ने कहा, "पंडरिया की जनता किसान है और किसान कांग्रेस के साथ खड़ी है, तो किसी के आने से कोई फायदा नहीं होगा. कांग्रेस जीत रही है."

नीलकंठ चंद्रवंशी मंत्री मोहम्मद अकबर के करीबी नेताओं में से एक माने जाते हैं. नीलकंठ चंद्रवंशी 2004 में जिला युवक कांग्रेस के महामंत्री रह चुके हैं. साथ ही 2005 में कवर्धा जनपद के सदस्य भी रहे हैं. वहीं बीजेपी और जोगी कांग्रेस ने नए चेहरे पर दांव खेला है. अब देखना होगा कि क्षेत्र की जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है

कांग्रेस प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी का दावा

कवर्धा/पंडरिया: छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव का बिगुल बज चुका है. पहले चरण का मतदान 07 नवंबर होने जा रहा है, जिसके लिए 05 नवंबर को चुनाव प्रचार थम जाएगा. ऐसे में प्रत्याशियों के पास काफी कम समय रह गया है. सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवार लगातार अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. कवर्धा जिले के पंडरिया विधानसभा सीट से कांग्रेस ने नीलकंठ चंद्रवंशी को चुनावी मैदान में उतारा है. ईटीवी भारत की टीम ने कांग्रेस प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी से बात कर उनके चुनावी रणनीति को जानने की कोशिश की.

क्या कहते हैं नीलकंठ चंद्रवंशी: चुनाव प्रचार के लिए कम समय मिलने के सवाल पर कांग्रेस प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी ने कहा, कांग्रेस ने मुझे पहली बार पंडरिया विधानसभा सीट से टिकट दी है. लेकिन मैं पंडरिया विधानसभा का ही रहने वाला हूं और कांग्रेस जिला अध्यक्ष रहते हुए मैंने साढ़े तीन साल पंडरिया के गांव गांव का दौरा किया है. जनता से मिलता-जुलता रहा हूं. इसलिए जनता मुझे अच्छे से जानती है. मैं कोशिश कर रहा हूं अधिक से अधिक गांव तक पहुंच सकूं.

"कांग्रेस के लिए खास बात यह है कि घोषणा पत्र आने से पहले ही मुख्यमंत्री ने किसानों का कर्जा माफी की घोषणा कर दी है. जिसका फायदा प्रत्याशियों को मिल रहा है. किसान मतदाताओं के पास जाकर कांग्रेस सरकार बनते ही कर्ज माफ करने का वादा कर रहे हैं. कहीं ना कहीं इसका लाभ उन्हें मिलता दिख रहा है." - नीलकंठ चंद्रवंशी, कांग्रेस प्रत्याशी

Big leaders Election Campaign In Chhattisgarh: राजनांदगांव और कवर्धा में चढ़ा सियासी पारा, राहुल गांधी, जेपी नड्डा और भगवंत मान की मेगा रैली
Bhojpuri Superstar Nirahua In Balrampur: कल बीजेपी उम्मीदवार भरेंगे नामांकन, भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ के साथ करेंगे शक्ति प्रदर्शन
JCCJ Candidates List: जोगी कांग्रेस की आठवीं सूची जारी, लैलूंगा और चंद्रपुर से इन्हें मिला टिकट

पंडरिया में त्रिकोणीय मुकाबला की संभावना: पंडरिया सीट पर कांग्रेस, बीजेपी और जोगी कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है. इस पर नीलकंठ चंद्रवंशी ने कहना है कि पंडरिया में जोगी कांग्रेस का कोई प्रभाव नहीं है और भाजपा भी कमजोर है. उन्होंने कहा, "पंडरिया विधानसभा में 75 परसेंट हिस्सा ग्रामीण क्षेत्र है. यहां ज्यादातर लोग किसान है. मैं किसान का बेटा हूं और कांग्रेस सरकार किसानों के लिए जो योजना लाई है, इससे किसानों को, मज़दूरों को फायदा हो रहा है. इसलिए पूरा ग्रामीण क्षेत्र कांग्रेस के पक्ष में वोट करेगा."

"किसान कांग्रेस के साथ खड़ी है": भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम को लेकर नीलकंठ ने कहा, "पंडरिया की जनता किसान है और किसान कांग्रेस के साथ खड़ी है, तो किसी के आने से कोई फायदा नहीं होगा. कांग्रेस जीत रही है."

नीलकंठ चंद्रवंशी मंत्री मोहम्मद अकबर के करीबी नेताओं में से एक माने जाते हैं. नीलकंठ चंद्रवंशी 2004 में जिला युवक कांग्रेस के महामंत्री रह चुके हैं. साथ ही 2005 में कवर्धा जनपद के सदस्य भी रहे हैं. वहीं बीजेपी और जोगी कांग्रेस ने नए चेहरे पर दांव खेला है. अब देखना होगा कि क्षेत्र की जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है

Last Updated : Oct 29, 2023, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.