कवर्धा : लोहारा थाना क्षेत्र में बच्चों से भरी स्कूली वैन पलट गई.वैन पलटने से 8 स्कूली बच्चे समेत ड्राइवर घायल हो गया.वैन प्राइवेट स्कूल की बताई जा रही है. यह वैन रोजाना की तरह छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने के लिए निकली थी. लेकिन रास्ते में हादसा हो गया. हादसे के बाद राहगीरों ने बच्चों और ड्राइवर को वैन से बाहर निकाला और डायल 112 की मदद से अस्पताल में घायलों को भर्ती करवाया.
कैसे हुई घटना : घटना कबीरधाम जिले के लोहारा थाना अंतर्गत मरहाटोला मार्ग की है. स्कूल से बच्चों को घर छोड़ने के लिए उड़िया गांव से स्कूल वैन निकली. स्कूल की वैन महराटोला गांव जैसे ही पहुंची रास्ते में रखे एक बड़े पत्थर पर चढ़ गई. जिससे वैन का संतुलन बिगड़ गया और वो पलट गई.जिस वक्त वैन पलटी उसमें 8 बच्चे सवार थे.
'' उड़िया गांव स्थित श्वेता पब्लिक स्कूल की बच्चों से भरी स्कूल वैन पलट गई. जिसमें बच्चे घायल हुए हैं. डायल 112 की वाहन से सभी घायल बच्चों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज जारी है.'' विकास बघेल , थाना प्रभारी लोहारा
बीजापुर में स्कूल वैन पलटी, कोई घायल नहीं |
अंबिकापुर में स्कूल वैन पलटने से पांच बच्चे घायल |
स्कूल वैन पलटी,बच्चों को तड़पता छोड़कर भागा ड्राइवर |
राहगीरों ने दी 112 को सूचना : आपको बता दें वैन पलटने से मौके पर चीख पुकार मच गई. जिसके बाद राहगीर मदद के लिए आगे आए. राहगीरों ने वैन के अंदर फंसे सभी बच्चों और ड्राइवर को बाहर निकाला.इसके बाद 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. अस्पताल में सभी बच्चों का इलाज जारी है. गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई है.