कवर्धा: छत्तीसगढ़ बीजेपी ने आज प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें एक प्रत्याशी की घोषणा बीजेपी की है. भाजपा ने कवर्धा जिला के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र से भावना बोहरा को प्रत्याशी बनाया है. भावना बोहरा वर्तमान में जिला पंचायत सभापति और भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महिला मोर्चा में मंत्री हैं. भावना बोहरा के समाजसेवा कार्य को देखते हुए बीजेपी ने चंद्रवंशी बाहुल्य इलाके में पहली बार समान्य वर्ग से भावना को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
भावना बोहरा का बघेल सरकार पर पलटवार: टिकट की घोषणा के बाद ईटीवी भारत की टीम ने बीजेपी प्रत्याशी भावना बोहरा से बातचीत की. बातचीत के दौरान भावना बोहरा ने कहा कि, "जिला पंचायत से विधानसभा चुनाव तक का सफर मैंने जन सेवा करके तय किया है. अब विधानसभा क्षेत्र में जनता की सेवा करुंगी. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद विकास पूरी तरह ठप पड़ गया है. भ्रष्टाचार पैर पसार रहा है. महिलाओं और बच्चियों में खौफ का माहौल है. शराब बंदी को लेकर भी घोषणा कांग्रेस सरकार ने कि थी. लेकिन प्रदेश में शराबबंदी नहीं हुई.इन्हीं मुद्दों को लेकर बीजेपी चुनावी मैदान में उतरी है. आम जनता सात नवंबर को मतदान करने का इंतजार कर रही है. इस बार बीजेपी पूर्ण बहुमत से छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएगी."
हम सब मिलकर करेंगे चुनौतियों का सामना: इसके साथ ही चुनावी मैदान में आने वाली चुनौतियों को लेकर भावना बोहरा ने कहा कि, "चुनौतियां सबके सामने आती है. हम सब कार्यकर्ता मिलकर चुनौतियों को पूरा करेंगे. समय कम बचा है. पिछले पांच सालों में पंडरिया में मैंने काफी दौरा किया है. लोगों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया है. हर गांव-गांव में हमारे कार्यकर्ता हैं, जो लोगों के बीच जाएंगे और भाजपा के पक्ष में वोट मांगेंगे."
बता दें कि बुधवार को जहां एक ओर बीजेपी ने कवर्धा के पंडरिया विधानसभा सीट से प्रत्याशियों की घोषणा की है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने 53 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों ने महिला प्रत्याशियों को चुनाव में टिकट दिया है. वहीं, दोनों पार्टी प्रदेश में जीत का दावा कर रही है. छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में चुनाव है. जबकि 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम आने हैं.