कवर्धा: पंडरिया में लड़की को शादी के सपने दिखाकर एक लड़के ने दुष्कर्म किया. आरोपी ने पहले लड़की को झांसे में लिया, उसके साथ दोस्ती की. लड़की जब मान गई तो उसके साथ मेल मुलाकात शुरू की. रिलेशन बनाया और फिर छोड़ दिया.
क्या है पूरा मामला: लड़के के साथ संबंध बनने के बाद लड़की ने कई बार उसे शादी के लिए राजी किया. लड़ने ने जब शादी करने के लिए इंकार कर दिया तो लड़की को अपने साथ धोखे का एहसास हुआ. लड़की पहले रोई, बिलबिलाई. फिर घर वालों को अपने साथ हुए घटना के बारे में बताया. घरवालों ने पहले डांट फटकार लगाई और फिर बेटी को लेकर पंडरिया थाने पहुंचे और आरोपी लड़के के खिलाफ कंप्लेन दर्ज कराई. पुलिस ने भी बिना देर किए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पीड़िता ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि शादी का प्रलोभन देकर आरोपी पिछले दो साल से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. अब शादी से इनकार कर रहा है. पीड़िता की रिपोर्ट पर पंडरिया थाना में धारा 376 के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया . कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को रिमांड पर जेल भेजा गया है. - उमाशंकर राठौर, थाना प्रभारी, पंडरिया
बढ़ रहे महिला अपराध के मामले: हाल ही में कबीरधाम में एक युवती ने दुष्कर्म के आरोपी पर कार्रवाई नहीं होने को लेकर एसपी ऑफिस के सामने खुदकुशी की कोशिश की थी. इस तरह के कई मामले आजकल ज्यादा सुनाई देते हैं. आज के समय में लड़कियां पढ़ लिखकर अपने पैरों पर खड़े तो हो रही है लेकिन जागरूकता की कमी अब भी बनी हुई है. इसी वजह से युवतियां आसानी से किसी की भी चिकनी चुपड़ी बातों में आ जाती है और अपना सब कुछ गंवा बैठती है. लड़कियों को जरूरत है कि वे लोगों को परखे और फिर कोई भी कदम आगे बढ़ाए.