कवर्धा : बोड़ला थाना क्षेत्र में मासूम के साथ फिर दरिंदगी की घटना सामने आई है. यहां तीन साल की बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले नाबालिगों ने गैंगरेप किया. जब इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत की.पुलिस में शिकायत करने के बाद दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है.
पड़ोसियों ने किया नाबालिग के साथ गैंगरेप : पीड़ित की मां ने पड़ोस में रहने वाले नाबालिग को अपने तीन साल की बच्ची को आंगनबाड़ी छोड़ने के लिए साथ भेजा था. मां अपने काम पर लग गई. लेकिन आरोपी ने बच्ची को आंगनबाड़ी ले जाने के बजाए अपने दूसरे नाबालिग दोस्त के घर ले गया. जहां आरोपी ने पहले बच्ची के साथ अनाचार किया. आरोपी के बाद उसके दोस्त ने भी बच्ची के साथ कुकर्म किया. थोड़ी देर बाद जब बच्ची रोती हुई घर आई तो घटना की जानकारी उसकी मां को हुई. परिजनों के साथ तत्काल थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई गई.बच्ची की मेडिकल जांच में पुष्टि होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की.
''तीन वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है. मेडिकल चेकअप के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 376, एबीडी पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. घटना को अंजाम देने वाले दो नाबालिग की पहचान कर ली गई है.'' हरीश राठौर, एएसपी
7 दिन के अंदर दूसरी वारदात : आपको बता दें कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म की ये दूसरी घटना है.एक सप्ताह पहले भी दशहरा की रात 3 साल की बच्ची दरिंदगी का शिकार हुई थी.जिसमें कोतवाली पुलिस ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा था.अब एक बार फिर बोड़ला से ऐसी ही घटना सामने आई है.