ETV Bharat / state

किसान ने घूस लेते हुए बारदाना प्रभारी का बनाया वीडियो, कलेक्टर ने किया निलंबित - बारदाना प्रभारी का वीडियो

कवर्धा के धान खरीदी केंद्र में बारदाना प्रभारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आया है. किसान ने वीडियो बनाकर उसे कलेक्टर को भेजा. कलेक्टर ने जांच के बाद बारदाना प्रभारी को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है.

Kawardha Collector suspends Paddy Purchasing Center InCharge for taking bribe
रिश्वत लेता हुआ बारदाना प्रभारी
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 11:54 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 1:47 PM IST

कवर्धा : पंडरिया विकासखंड के कामठी में संचालित धान खरीदी केंद्र के बारदाना प्रभारी को कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने निलंबित कर दिया है. कामठी में धान बिक्री के लिए आए किसान ने सेल्समैन का घूस लेते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर उसे कलेक्टर को भेज दिया था.

बारदाना प्रभारी का वीडियो

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में अब तक 20 लाख मीट्रिक टन से अधिक की धान खरीदी

किसान ने बताया कि टोकन कटने के बाद जब अपना धान लेकर वो सोसायटी पहुंचा, तो केंद्र के प्रभारी (सैल्समैन) कमलेश चन्द्राकर ने धान योग्य नहीं बताया और वापस ले जाने के लिए कह दिया गया. जब किसान ने प्रभारी से धान खरीदने पर जोर दिया, तो कमलेश चन्द्राकर 4 हजार रुपये रिश्वत लेने की मांग करने लगा. किसान पैसा देने के लिए राजी भी हो गया और प्रभारी को रिश्वत देने के दौरान का वीडियो अपने मोबाइल फोन में बना लिया. ये वीडियो किसान ने कलेक्टर को भेज दिया. कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल समिति को जांच कर कारवाई करने का आदेश दिया. कलेक्टर के आदेश पर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कामठी ने बारदाना प्रभारी कमलेश चन्द्राकर को निलंबित कर दिया.

Kawardha Collector suspends Paddy Purchasing Center InCharge for taking bribe
आदेश की कॉपी

किसान ने भेजा वीडियो

कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार की दोपहर कामठी धान खरीदी केंद्र के नाम से वीडियो मिला था. वीडियो में दो व्यक्ति पैसे का लेनदेन करते नजर आ रहे थे, जिस पर कामठी धान खरीदी में जांच के आदेश देकर कार्रवाई करने के लिए कहा गया था. जांच में पाया गया कि धान खरीदी केंद्र के बारदाना प्रभारी कमलेश चन्द्राकर किसान से खराब धान खरीदने के बदले पैसा ले रहे थे.

कवर्धा : पंडरिया विकासखंड के कामठी में संचालित धान खरीदी केंद्र के बारदाना प्रभारी को कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने निलंबित कर दिया है. कामठी में धान बिक्री के लिए आए किसान ने सेल्समैन का घूस लेते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर उसे कलेक्टर को भेज दिया था.

बारदाना प्रभारी का वीडियो

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में अब तक 20 लाख मीट्रिक टन से अधिक की धान खरीदी

किसान ने बताया कि टोकन कटने के बाद जब अपना धान लेकर वो सोसायटी पहुंचा, तो केंद्र के प्रभारी (सैल्समैन) कमलेश चन्द्राकर ने धान योग्य नहीं बताया और वापस ले जाने के लिए कह दिया गया. जब किसान ने प्रभारी से धान खरीदने पर जोर दिया, तो कमलेश चन्द्राकर 4 हजार रुपये रिश्वत लेने की मांग करने लगा. किसान पैसा देने के लिए राजी भी हो गया और प्रभारी को रिश्वत देने के दौरान का वीडियो अपने मोबाइल फोन में बना लिया. ये वीडियो किसान ने कलेक्टर को भेज दिया. कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल समिति को जांच कर कारवाई करने का आदेश दिया. कलेक्टर के आदेश पर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कामठी ने बारदाना प्रभारी कमलेश चन्द्राकर को निलंबित कर दिया.

Kawardha Collector suspends Paddy Purchasing Center InCharge for taking bribe
आदेश की कॉपी

किसान ने भेजा वीडियो

कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार की दोपहर कामठी धान खरीदी केंद्र के नाम से वीडियो मिला था. वीडियो में दो व्यक्ति पैसे का लेनदेन करते नजर आ रहे थे, जिस पर कामठी धान खरीदी में जांच के आदेश देकर कार्रवाई करने के लिए कहा गया था. जांच में पाया गया कि धान खरीदी केंद्र के बारदाना प्रभारी कमलेश चन्द्राकर किसान से खराब धान खरीदने के बदले पैसा ले रहे थे.

Last Updated : Dec 15, 2020, 1:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.