कबीरधामः कवर्धा में सप्ताह पूर्व हुए दो समुदायों के बीच के विवाद को लेकर सैकड़ों लोगों के ऊपर रिपोर्ट दर्ज व गिरफ्तारी की गई. इल बेकसूर लोगों की रिहाई के लिए जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली. जिसके बाद इल कार्यकर्ताओं को मौके पर ही राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपना पड़ा. उन्होंने यह ज्ञापन एसडीएम को सौंपा.
कबीरधामः कवर्धा में सप्ताह पूर्व हुए दो समुदायों के बीच के विवाद को लेकर सैकड़ों लोगों के ऊपर रिपोर्ट दर्ज व गिरफ्तारी की गई. इल बेकसूर लोगों की रिहाई के लिए अजीत जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली. जिसके बाद इल कार्यकर्ताओं को मौके पर ही राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपना पड़ा. उन्होंने यह ज्ञापन एसडीएम (SDM) को सौंपा.
कवर्धा में हाल के दिनों में दो समुदायों के बीच विवाद को लेकर सैकड़ों लोगों के ऊपर रिपोर्ट दर्ज किया गया. गिरफ्तारी की गई. जिनकी बगैर शर्त रिहाई को लेकर जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज कुंडा से रैली निकाली. 25 किलोमीटर पैदल चलते हुए मोहगांव प्लान सरी होते हुए पंडरिया पहुंचे. पंडरिया एसडीएम को राज्यपाल के नाम से ज्ञापन (Memorandum To SDM In The Name Of Governor) देने के लिए बस स्टैंड कुंडा में एकत्रित हुए.
छत्तीसगढ़ प्रभारी सप्तगिरि उलका की चौखठ पहुंचे कांग्रेसी, कहा-सत्ता और संगठन के बीच तालमेल की है कमी
रैली को बीच में रोक लेने का आरोप
आरोप है कि पुलिस बल ने सभी कार्यकर्ताओं को बीच में रोक लिया. रैली नहीं निकालने दी गई. जोगी कांग्रेस ने पुलिस को सत्ता पक्ष के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया. इसी बीच पंडरिया एसडीएम व नायब तहसीलदार ने ज्ञापन लिया. संगठन के जिलाध्यक्ष अश्वनी यादव ने बताया कि कुछ सप्ताह पूर्व हुए दो समुदायों के बीच विवाद को लेकर सैकड़ों लोगों के ऊपर रिपोर्ट दर्ज की गई थी. 100 से अधिक लोग जेल में बंद हैं. सभी लोगों को बिना शर्त छोड़ने की मांग की गई. अजीत जोगी युवा मोर्चा के कवर्धा जिला अध्यक्ष यादव ने कहा कि जनता कांग्रेस शांति पूर्वक तरीके से अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया को राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन देने जा रही थी.
एसडीएम ने रैली को रोकवा दिया. रवि चंद्रवंशी ने बताया कि इस विषय में अमित जोगी ने एसपी व कलेक्टर से बात की थी. अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है. पंडरिया sdm ने बताया कि हमें राज्यपाल के नाम से संबोधित ज्ञापन मिला है. उचित कदम उठाया जाएगा.