कवर्धा: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने कमर कस ली है. जेसीसीजे के नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया है. नए जिलाध्यक्ष बनन के बाद नई टीम का ऐलान किया गया है. छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय चुनाव की अब कुछ ही महीने रह गया हैं. ऐसे में जेसीसीजे ने तैयारियां तेज कर दी हैं.
वहीं जिला समन्वयक, चुनाव समिति, 7 ब्लॉक अध्यक्ष सहित छात्र विंग के पदाधिकारियों की घोषणा की गई है. साथ ही निकाय चुनाव के लिए घोषणा पत्र भी जारी किया गया है. कवर्धा जिले में जेसीसीजे निकाय चुनाव में पूरी ताकत झोंकना चाह रही है, यही कारण है कि विधानसभा चुनाव के बाद कवर्धा में नया जिलाध्यक्ष बनाया गया.
पार्टी ने 22 बिंदुओं का शपथ पत्र जारी किया है.