राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में तीनों चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. चुनाव के नतीजे 23 मई को आने हैं जिसके लिए एक महीने का समय बचा है. इस राजनीतिक दल के प्रत्याशी कैसे अपने फुर्सत के पलों को बिता रहे हैं, यह जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडेय से बात की.
सवाल: वोटिंग के बाद कैसा महसूस कर रहे हैं
जवाब: चुनाव तो राजनीतिक जीवन में एक पड़ाव है. कही कोई विशेष थकान नहीं है. शुरू से आउटिंग की आदत रही है.
सवाल: क्या चुनाव को लेकर पहले से तैयारी थी
जवाब: बीजेपी का कार्यकर्ता हर क्षेत्र में जाने को तैयार रहता है. जो पार्टी का आदेश होता है उसका पालन करते हैं.
सवाल: राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र काफी बड़ा है, आपको यह मलाल है क्या किसी क्षेत्र में जनसंपर्क नहीं हो पाया.
जवाब: सच में लोकसभा क्षेत्र काफी बड़ा है. जनता और कार्यकर्ता आशा करते हैं कि, पार्टी का प्रत्याशी हमारे क्षेत्र में आए. दोनों जिलों के पदाधिकारियों ने जहां तय किया, वहां गए. बहुत सी जगह है जहां हम जा नहीं पाए.
सवाल: रमन सिंह के अलावा बड़े स्टार प्रचारक कवर्धा में नहीं पहुंच पाए इसका मलाल रहा.
जवाब: डॉक्टर साहब ने लोकसभा क्षेत्र में सघन चुनाव प्रचार किया. पोड़ी, मोहगांव में प्रचार हुआ, अतररिया में हुआ, मानपुर महला क्षेत्र में हुआ, डोंगरगढ़ में चुनाव प्रचार हुआ. रही बात राष्ट्रीय लीडर के आने की तो राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की डोंगरगढ़ में सभा हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बालोद आए और बालोद में दुर्ग, कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद चारों लोकसभा क्षेत्र की जनता को वहीं बुला लिया गया था. जिस तरह से भाटापार, रायगढ़ और बालोद में मोदी जी की सभा हुई.
सवाल: जनता अपना मत ईवीएम में कैद कर चुकी है, आपको क्या लगता है की ईवीएम से क्या निकलेगा.
जवाब: मैं पूरे विश्वास से कह सकता हूं की जब ईवीएम खुलेगी तो उसमें से कमल का निशान निकलेगा और राजनांदगांव में बीजेपी की ही जीत होगी.
सवाल: वोटिंग हो चुकी है रिजल्ट आने में देरी है, तो कही बाहर जाने का प्लान है.
जवाब: वोटिंग के तुरंत बाद मैं रायपुर गया था, जहां मैं नहीं जा पाया हूं वहां जाऊंगा.