कवर्धा: नया शैक्षणिक सत्र लगते ही निजी स्कूलों की मनमानी शुरू हो गई है. पढ़ाई के नाम पर कमाई की दुकान चला रहे निजी स्कूलों की मनमानी को देखते हुए पालकों ने मंगलवार को एक जगह एकत्रित होकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए निजी स्कूलों की बढ़ती फीस पर लगाम लगाने की मांग की है.
निजी स्कुलों में हर बढ़ती क्लास के साथ फीस में भी बढ़ोतरी हो रही है जिससे पालक परेशान है. साल दर साल बढ़ती फिस के बाद भी निजी स्कूल के संचालकों द्वारा बच्चों की सुविधाओं की पूर्ति नही की जा रही है. स्कूलों की बढ़ती फीस से परेशान पालकों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
पालकों ने कलेक्टरेट पहुंच निजी स्कूलों की बढती फिस, बस का किराया ,स्कूल मे मेडिकल सुविधा, निजी पाब्लिकेशन के बुक चलाने और साल दर साल युनिफार्म मे परिवर्तन साथ ही युनिफार्म और पुस्तकें किसी एक ही दुकान से खरीदी करने पालकों पर दबाव बनानें संबंधित सभी बातों से प्रशासन को अवगत कराते हुए निजी स्कूलों के इस रवैये पर लगाम लगाने की मांग की है.
कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश
पालकों के ज्ञापन के बाद जिला प्रशासन द्वार जिले के सभी स्कूलों के सुविधाओं और फिस को लेकर एक टीम बनाई जाएगी जहां सभी निजी स्कूलों की जांच होगी. जांच के दौरान मनमानी की बात साबित होने पर कार्रवाई की जाएगी