कवर्धा: कवर्धा शहर के तीन निजी हॉस्पिटल में इनकम टैक्स विभाग की अचानक रेड पड़ने से जिले के सभी निजी अस्पतालों में हड़कंप मच गया. कवर्धा में मंगलवार को आईटी विभाग की अलग-अलग टीमों ने दबिश दी. रूप जीवन अस्पताल, स्नेहा क्लीनिक और परिहार हॉस्पिटल में IT की टीम ने छापा मारा.
दोपहर एक बजे से लेकर देर रात तक आईटी विभाग की टीम हॉस्पिटल में दस्तावेज खंगालने में लगी हुई है.
मोबाइल भी जमा कराए गए
आयकर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम कवर्धा के इन तीनों हॉस्पिटल पहुंचे और सभी दस्तावेजों की जांच की. वहीं संचालकों से भी पूछताछ की गई है. आयकर विभाग की टीम ने हॉस्पिटल के सभी कर्मचारियों के मोबाइल भी जमा करा लिए हैं.
30 सदस्यों की टीम ने दी दबिश
जानकारी के अनुसार आयकर विभाग को टैक्स चोरी की शिकायत मिली थी. जिसकी पुष्टि करने के बाद आयकर विभाग के 30 अधिकारियों की टीम अलग-अलग हॉस्पिटल में कार्रवाई के लिए पहुंची है.