कवर्धा : जिले में हुई अचानक तेज बारिश ने लोगों को हैरान कर दिया है. कभी धूप कभी छांव और तेज बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. पंडरिया क्षेत्र में अत्यधिक गर्मी के साथ पारा 42 डिग्री तक पहुंच गया था. वहीं मौसम में आए बदलाव के कारण पारा लुढ़ककर 30 डिग्री पर आ पहुंचा.
बेमौसम बारिश ने लोगों की चिंता बढ़ा रखी है. एक तरफ लोग कोरोना महामारी से लड़ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बेमौसम बारिश से अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में कवर्धा में हुई तेज बारिश ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं.
पढ़ें : रायपुर में बदला मौसम का मिजाज़, हुई झमाझम बारिश
कवर्धा के साथ-साथ रायपुर और सूरजपुर में भी तेज बारिश हुई. मौसम विभाग ने पहले ही प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई थी, जिसके बाद आज राजधानी में तेज गरज-चमक के साथ बारिश हुई. बारिश होने से राजधानी का मौसम भी सुहावना हो गया है, साथ में तापमान में गिरावट भी आई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है.