कवर्धा: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल इन दिनों काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. लगातार वो अस्पतालों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं. इस बीच गुरुवार को वो कवर्धा के जिला अस्पताल औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "मेकाहारा को प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल बनाने की तैयारी कर रहे हैं."
श्याम बिहारी जायसवाल ने किया जिला अस्पताल का किया निरीक्षण: दरअसल, छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल गुरुवार को एक दिवसीय प्रवास पर कवर्धा पहुंचे. इस दौरान वे बोड़ला ब्लॉक के ग्राम कुसुमघटा में आयोजित किसान सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ शामिल हुए. कार्यक्रम के बाद स्वास्थ्य मंत्री जयसवाल कवर्धा जिला अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने कलेक्टर एसपी और नवनियुक्त सीएमएचओ बीएल राज के साथ जिला अस्पताल के सभी वार्डो का निरीक्षण किया. इसके बाद स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारियों के साथ हास्पिटल से जुड़ी समस्याओं को लेकर चर्चा की.
स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम का दिया निर्देश: निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य मंत्री मिडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि, "स्वस्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी मिलने के बाद सभी जिलों के जिला अस्पताल का निरीक्षण कर रहा हूं. स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा रहा हूं. ताकि हम आने वाले समय में स्वस्थ्य से जुड़ी कमियों को पूरा कर सकें. इसी कारण कवर्धा भी आया. यहां कुछ डॉक्टर और सोनोलाजिस्ट और रॉडियोलाजिस्ट कि कमी है. विज्ञापन निकाला गया है. जल्द ही हमें डाक्टर मिल जाऐगे. इसके अलावा कुछे एक मशीन में खराबी भी है. उसे भी जल्द दुरुस्त कर लिया जाएगा. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य स्तर को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. राजधानी में स्थित मेकाहारा अस्पताल को हम और भी बेहतर और सर्वसुविधायुक्त प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल बनाने को लेकर काम कर रहे हैं."
बता दें कि मंत्री पद मिलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री काफी एक्टिव हैं. साथ ही हर जिला अस्पताल का वो इन दिनों निरीक्षण कर रहे हैं.