कवर्धा: मंगलवार को कार्यक्रम की शुरुआत जन जागरूकता रैली से की गई. रैली में आसपास क्षेत्र से कबड्ड़ी खेलने पहुंचे 03 हजार से अधिक खिलाड़ियों द्वारा हाथ मे अपराध से बचाओ संबंधित तख्ता हखथ में लिए और जागरूकता नारा लगाते हुए 5 किलोमीटर शहर में पीजी कॉलेज ग्राउंड पहुंचे और मैच शुरु किया. 3 हजार से अधिक लोगों ने एक साथ अपराध संबंधित मामलों मे लोगों को जागरूक करने का रिकॉर्ड बनाया . इसका सर्वे करने पहुंचे दिल्ली के गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम ने केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के मौजूदगी मे रैली का सर्वे कर गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड पुलिस अधिक्षक लालउम़ेद सिंह और पुलिस विभाग को सम्मानित किया.
मोहम्मद अकबर हुए शामिल: कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के हाथों कबड्ड़ी में विजेता टीम सिंगापुर खिलाड़ी विजेता घोषित कर को प्रथम पुरस्कार 15 हजार रुपए नगद एवं मूमेंटो दिया गया .वहीं दुसरा स्थान कवर्धा फोर्स अकदमी को 10 हजार नगद और मूमेंटो देकर किया गया. वहीं अन्य खिलाड़ियों को भी मूमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान मंत्री अकबर ने कार्यक्रम को संबोधित कर खेल मे शामिल खिलाड़ियों को बधाई शुभकामनाएं दी और आगे भी कबड्ड़ी गेम को आगे बढ़ाने के लिए हौसला अफजाई किया.
कवर्धा पुलिस विभाग दुसरी बार गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल: कवर्धा पुलिस विभाग दुसरी बार गोल्डन बुक में शामिल हुआ है. दरअसल बीते दिनों 02 अक्टूबर 2022 को कवर्धा पुलिस विभाग सामुदायिक पुलिसिंग के तरह जिलेभर के 500 गाँव मे 5000 लोगों ने एक साथ कबड्ड़ी मैच खेला था. जिसे भी गोल्डन बुक मे दर्ज किया गया था और आज दुसरी बार 3 हजार लोगों ने एक साथ रैली निकाल कर जन जागरूकता किया. इसे भी गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड मे दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: कवर्धा के फोर्स अकादमी का जलवा, सात युवाओं का BSF और CISF में चयन
कवर्धा पुलिस विभाग सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बेहतर कार्य कर रही: कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने मिडिया से बातचीत मे बताया की "कवर्धा पुलिस विभाग सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बेहतर कार्य कर रही है. इससे वनांचल मे रहने वाले युवाओं को खेल के प्रति लगन बढ़ रहा है. साथ ही पुलिस ट्रेनिंग से युवाओं को पुलिस और अन्य भर्ती मे सलेक्शन होकर देश की सेवा कर रहे है. ऐसा पूरे प्रदेश के सभी जिलों मे किया जाना चाहिए. वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति व परंपरागत खेलों को प्रथमिकता से आगे बढ़ाने गाँव-गाँव मे मितान क्लब के रुम मे लोगों को जोड़कर राज्यस्तरीय खेल पहुंचा रहे है. इससे विलुप्त हो चुकी खेल को हामारे आने वाले पीढ़ी देखेंगे और लोगों इसका आंनद भी ले रहे है.