कवर्धा : पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. मामला कवर्धा में बकरी की पिटाई पर बवाल से जुड़ा है. घटना के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में आग लगा दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंच गया है. बहरहाल पुलिस ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है. घटना के बाद से ही आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गए हैं. वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
कवर्धा में बकरी की पिटाई पर बवाल यह है घटनापंडरिया ब्लॉक के कुंडा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम गजरी नवागांव में दो पक्षों में पुरानी रंजिश में लेकर जमकर विवाद हो गया. एक पक्ष ने 40 से 50 लोगों के साथ मिलकर दूसरे पक्ष के घर में आग लगा दी. घटना के बाद से ही आरोपी गांव छोड़कर फरार है. वहीं पुलिस मौके पर जमी हुई है. घटना के पीड़ित गोपाल यादव ने बताया कि शाम को उनका बेटा दीपेंद्र यादव बकरी चराकर लौट रहा था. इसी दौरान गांव के ही कुछ लड़कों ने गिल्ली-डंडा खेलते हुए उनकी बकरी को डंडे से मारने लगे. बेटे ने मना किया तो उसे गाली-गलौज करते हुई जान से मार देने की धमकी भी दी नहीं तो गांव छोड़कर चले जाने को कहा गया. बकौल गोपाल मैंने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करने के लिए बात की. लेकिन आरोपियों ने एक न सुनी. इसी दौरान सोमवार रात 40 से 50 की संख्या में आये लोगों ने मेरे घर में आग लगा दी. इस बाबत कुंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. कवर्धा: मकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
कुंडा थाना प्रभारी डीपी तिवारी ने बताया कि गजरी नवागांव निवासी गोपाल यादव का घर दूसरे पक्ष के लोगों ने जला दिया. मामले को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. फिलहाल आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गए हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है.