ETV Bharat / state

Fraud in Kawardha: दिल्ली के व्यापारी से कवर्धा में की 10.80 लाख की ठगी, यूपी से ऐसे पकड़ा गया ठग - एएसआई आशीष सिंह

कम कीमत में कंडक्टर वायर दिलाने के नाम पर कवर्धा में दिल्ली के व्यापारी से 10.80 लाख रुपए की ठगी करने वाले दो आरोपियों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित व्यापारी ने मामले की शिकायत सीटी कोतवाली थाना में दर्ज कराई थी. कोतवाली पुलिस ने ठगी के इस मामले में एक आरोपी को यूपी से धर दबोचा तो वहीं दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है.

Fraud in Kawardha
कवर्धा में धोखाधड़ी
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 1:09 PM IST

कवर्धा: दिल्ली के व्यापारी से 10.80 रुपए की ठगी करने वाले उत्तर प्रदेश के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को कवर्धा ले आई. दो लोगों ने व्यापारी को कम कीमत में कंडक्टर वायर दिलाने की बात कही और खुद को पॉवर कंपनी का कर्मचारी बताया. दोनों ने व्यापारी को कवर्धा बुलाकर उसे झांसा दिया और उससे पैसे ठग कर फरार हो गए. ठगी के इस मामले में पुलिस दूसरे आरोपी की पतासाजी कर रही है.

मोबाइल लोकेशन से ट्रेस हुआ आरोपी: एएसआई आशीष सिंह ने बताया कि "पीड़ित के शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपियों के एक महीने का मोबाइल लोकेशन की लिस्ट निकाली. फिर जिन नंबरों से बात किया गया था. उन लोगों से संपर्क किया. इसमें पुलिस को पता चला कि एक आरोपी सुहेल खान अंबेडकरनगर यूपी का रहने वाला है. पुलिस की एक टीम ने आरोपी के ठिकाने पर दबिश देकर गिरफ्तार किया और उसे कवर्धा ले आई. पूछताछ में आरोपी सुहेल ने अपना जुर्म कुबूल किया है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है. पुलिस उसके साथी की भी तलाश कर रही है‌."

यह भी पढ़ें: Janjgir champa fraud: जांजगीर चांपा में अनुकंपा नियुक्ति के नाम पर महिला लिपिक ने ली घूस, गिरफ्तार

कंपनी को कैश की जरूरत बताकर भरोसे में लिया: आरोपी ने पुलिस को बताया कि "उन्होंने पीड़ित को झांसा दिया कि उनकी कंपनी को 10-12 लाख रुपए कैश की जरूरत है. उसने पीड़ित से कहा कि यदि उसे कंडक्टर वॉयर चाहिए तो उसे तत्काल पैसे देने होंगे. झांसे में आकर कवर्धा पहुंचे व्यापारी ने उन्हें तुरंत 10.80 लाख रुपए दे दिए." आरोपियों ने कंडक्टर वायर के 6 बंडल ट्रक में लोड करवाए और बिल मांगने पर आरोपी सुहेल खान ने व्यापारी को रायपुर आकर लेने की बात कही.

कवर्धा: दिल्ली के व्यापारी से 10.80 रुपए की ठगी करने वाले उत्तर प्रदेश के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को कवर्धा ले आई. दो लोगों ने व्यापारी को कम कीमत में कंडक्टर वायर दिलाने की बात कही और खुद को पॉवर कंपनी का कर्मचारी बताया. दोनों ने व्यापारी को कवर्धा बुलाकर उसे झांसा दिया और उससे पैसे ठग कर फरार हो गए. ठगी के इस मामले में पुलिस दूसरे आरोपी की पतासाजी कर रही है.

मोबाइल लोकेशन से ट्रेस हुआ आरोपी: एएसआई आशीष सिंह ने बताया कि "पीड़ित के शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपियों के एक महीने का मोबाइल लोकेशन की लिस्ट निकाली. फिर जिन नंबरों से बात किया गया था. उन लोगों से संपर्क किया. इसमें पुलिस को पता चला कि एक आरोपी सुहेल खान अंबेडकरनगर यूपी का रहने वाला है. पुलिस की एक टीम ने आरोपी के ठिकाने पर दबिश देकर गिरफ्तार किया और उसे कवर्धा ले आई. पूछताछ में आरोपी सुहेल ने अपना जुर्म कुबूल किया है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है. पुलिस उसके साथी की भी तलाश कर रही है‌."

यह भी पढ़ें: Janjgir champa fraud: जांजगीर चांपा में अनुकंपा नियुक्ति के नाम पर महिला लिपिक ने ली घूस, गिरफ्तार

कंपनी को कैश की जरूरत बताकर भरोसे में लिया: आरोपी ने पुलिस को बताया कि "उन्होंने पीड़ित को झांसा दिया कि उनकी कंपनी को 10-12 लाख रुपए कैश की जरूरत है. उसने पीड़ित से कहा कि यदि उसे कंडक्टर वॉयर चाहिए तो उसे तत्काल पैसे देने होंगे. झांसे में आकर कवर्धा पहुंचे व्यापारी ने उन्हें तुरंत 10.80 लाख रुपए दे दिए." आरोपियों ने कंडक्टर वायर के 6 बंडल ट्रक में लोड करवाए और बिल मांगने पर आरोपी सुहेल खान ने व्यापारी को रायपुर आकर लेने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.