ETV Bharat / state

मैं कवर्धा में शांति व्यवस्था कराने आया हूं: वन मंत्री मो. अकबर - Mohammad Akbar reached Kawardha

कवर्धा में भारी विरोध प्रदर्शन के बीच वन मंत्री मोहम्मद अकबर पहुंचे. इस दौरान वन मंत्री मोहम्मद अकबर 1,438 विधवाओं को स्वेच्छानुदान मद से चेक वितरण करेंगे.

Massive protests in Kawardha
वन मंत्री मोहम्मद अकबर
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 2:47 PM IST

Updated : Oct 25, 2021, 7:57 PM IST

कवर्धा: दो पक्षों के विवाद के मामले के बाद वन मंत्री मोहम्मद अकबर सड़क मार्ग से कवर्धा पहुंचे. वन मंत्री 300 सौ से अधिक वाहनों के काफिला के साथ कवर्धा में प्रवेश किया. वन मंत्री के कवर्धा पहुंचने पर बीजेपी और विहिप के कार्यकर्ताओं ने जगह जगह विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने भगवाध्वज और काले झंडे दिखाकर मोहम्मद अकबर का विरोध किया.

कवर्धा में शांति व्यवस्था करने आया हूं: वन मंत्री मो. अकबर

छत्तीसगढ़ शांति का टापू, कवर्धा के पूरे मामले को सांप्रदायिक रंग दे रही भाजपा: रविंद्र चौबे

इस दौरान प्रदर्शनारियों ने गो बैक और जय श्रीराम के नारे लगाए. कवर्धा पहुंचे वन मंत्री मोहम्मद अकबर 1,438 विधवाओं को स्वेच्छानुदान मद से चेक वितरण करेंगे.

वन मंत्री मोहम्मद अकबर सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर कवर्धा पहुंचे. कवर्धा हिंसा के बाद पहली बार मंत्री मोहम्मद अकबर सड़क मार्ग से होते हुए कवर्धा पहुंचे. इस दौरान पहले से मौजूद समर्थकों ने उनका स्वागत किया. मंत्री के स्वागत का सिलसिला यही नहीं थमा बल्कि जहां-जहा से मंत्री का काफिला गुजरा वहां वहां मंत्री मोहम्मद अकबर का स्वागत हुआ.

कवर्धा पहुंचे वन मंत्री मोहम्मद अकबर

इस दौरान दशरंगपुर, बिरकोना गांव में भाजपाइयों ने मंत्री के काफिले को भगवा झंड़ा दिखाकर विरोध किया. बीजेपी कार्रकर्ता यहीं नहीं रोके उन्होंने जय श्रीराम के नारे लगाकर मंत्री के काफिले का विरोध किया. मंत्री मोहम्मद अकबर ने प्रशासनिक व्यवस्था ध्यान में रखते हुए कवर्धा शहर में दाखिल होने से पहले उन्होंने अपने सभी कार्यकर्ताओं को शहर में दाखिल होने से रोक लिया और कुछ ही गाडियों के साथ कवर्धा दाखिल होते हुए बोड़ला विकासखंड के कुसुमघटा गांव पहुंचे.

Forest Minister distributing the check
चैक बांटते वन मंत्री

जहां उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ता के घर भागवत कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने आधा घंटा भागवत सुनकर कवर्धा के लिए रवाना हुए और कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर सभागार में मंत्री स्वेच्छा अनुदान मत से कवर्धा के 1438 हितग्राहियों को 5-5 हजार रुपये कुल 72 लाख रुपये का चेक वितरण किया. इसके से साथ ही कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजन कार्यकर्ता मिलन समारोह में मंत्री मोहम्मद अकबर शामिल होकर कार्यकर्ताओं से मेल मुलाकात कर कार्यकर्ताओं से चर्चा किया.

कवर्धा: दो पक्षों के विवाद के मामले के बाद वन मंत्री मोहम्मद अकबर सड़क मार्ग से कवर्धा पहुंचे. वन मंत्री 300 सौ से अधिक वाहनों के काफिला के साथ कवर्धा में प्रवेश किया. वन मंत्री के कवर्धा पहुंचने पर बीजेपी और विहिप के कार्यकर्ताओं ने जगह जगह विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने भगवाध्वज और काले झंडे दिखाकर मोहम्मद अकबर का विरोध किया.

कवर्धा में शांति व्यवस्था करने आया हूं: वन मंत्री मो. अकबर

छत्तीसगढ़ शांति का टापू, कवर्धा के पूरे मामले को सांप्रदायिक रंग दे रही भाजपा: रविंद्र चौबे

इस दौरान प्रदर्शनारियों ने गो बैक और जय श्रीराम के नारे लगाए. कवर्धा पहुंचे वन मंत्री मोहम्मद अकबर 1,438 विधवाओं को स्वेच्छानुदान मद से चेक वितरण करेंगे.

वन मंत्री मोहम्मद अकबर सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर कवर्धा पहुंचे. कवर्धा हिंसा के बाद पहली बार मंत्री मोहम्मद अकबर सड़क मार्ग से होते हुए कवर्धा पहुंचे. इस दौरान पहले से मौजूद समर्थकों ने उनका स्वागत किया. मंत्री के स्वागत का सिलसिला यही नहीं थमा बल्कि जहां-जहा से मंत्री का काफिला गुजरा वहां वहां मंत्री मोहम्मद अकबर का स्वागत हुआ.

कवर्धा पहुंचे वन मंत्री मोहम्मद अकबर

इस दौरान दशरंगपुर, बिरकोना गांव में भाजपाइयों ने मंत्री के काफिले को भगवा झंड़ा दिखाकर विरोध किया. बीजेपी कार्रकर्ता यहीं नहीं रोके उन्होंने जय श्रीराम के नारे लगाकर मंत्री के काफिले का विरोध किया. मंत्री मोहम्मद अकबर ने प्रशासनिक व्यवस्था ध्यान में रखते हुए कवर्धा शहर में दाखिल होने से पहले उन्होंने अपने सभी कार्यकर्ताओं को शहर में दाखिल होने से रोक लिया और कुछ ही गाडियों के साथ कवर्धा दाखिल होते हुए बोड़ला विकासखंड के कुसुमघटा गांव पहुंचे.

Forest Minister distributing the check
चैक बांटते वन मंत्री

जहां उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ता के घर भागवत कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने आधा घंटा भागवत सुनकर कवर्धा के लिए रवाना हुए और कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर सभागार में मंत्री स्वेच्छा अनुदान मत से कवर्धा के 1438 हितग्राहियों को 5-5 हजार रुपये कुल 72 लाख रुपये का चेक वितरण किया. इसके से साथ ही कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजन कार्यकर्ता मिलन समारोह में मंत्री मोहम्मद अकबर शामिल होकर कार्यकर्ताओं से मेल मुलाकात कर कार्यकर्ताओं से चर्चा किया.

Last Updated : Oct 25, 2021, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.