कवर्धा: लोहारा वन परिक्षेत्र के गुलालपुर गांव में लकड़बग्घा (हाइना) के घुसने से इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. जिसके बाद वन विभाग मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम को छह घंटे के बाद लकड़बग्घा का रेस्क्यू करने में सफलता मिली. वन विभाग की टीम लकड़बग्घा को जाली में कैद कर मुख्यालय पहुंची. जहां प्राथमिक उपचार के बाद भोरमदेव अभ्यारण में उसे छोड़ा जाएगा.
यह भी पढ़ें: सूरजपुर में हाथी ने पूर्व सरपंच को कुचलकर मार डाला, ड्राइवर ने भागकर बचाई जान
लकड़बग्घा का रेस्क्यू
बता दें कि 2 दिन पहले भी इसी गांव के आसपास एक लकड़बग्घा को देखा गया था. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने उसे रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया. यह दूसरा लकड़बग्घा है. जिसको आज रेस्क्यू किया गया है. ग्रामीणों की मानें, तो इस इलाके में चार से पांच लकड़बग्घा को घूमते देखा गया है. फिलहाल वन अमले ने रेस्क्यू कर लकड़बग्घा को पिंजरे में कैद कर लिया है. उसे जंगल में छोड़ने की तैयारी कर रही है और अन्य की तलाश में जुटी हुई है.
वन विभाग के उड़नदस्ता प्रभारी रमेश तिवारी ने बताया कि लकड़बग्घा के गांव में देखे जाने की सूचना मिलने पर वन अमला तत्काल मौके पर पहुंची. जहां ईट भट्ठे के अंदर छिपकर बैठे लकड़बग्घा का रेस्क्यू किया गया है.