ETV Bharat / state

गाड़ी धीमी करने को लेकर स्कूली छात्रों और युवक के बीच हाथापाई, प्रिंसिपल को भी पीटा - कवर्धा मारपीट

कवर्धा: स्कूली बच्चों और एक युवक के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. साथ ही स्कूल के प्रिंसिपल को भी पीटने का मामला सामने आया है. घटना के बाद आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर छात्र और शिक्षक थाने पहुंचे.

fight between school student and man
author img

By

Published : Feb 2, 2019, 2:54 PM IST

मामला जिले के गांव खैरबना के हायर सेंकेडरी स्कूल के सामने का है. जहां बच्चे लंच टाइम के दौरान स्कूल से बहार निकल रहे थे. उसी दौरान कवर्धा का अमन अग्रवाल अपने दो दोस्तों के साथ स्कूल के सामने से अपनी कार से गुजर रहा था. कार की तेज रफ्तार को देख स्कूली छात्रों ने चालक को चिल्लाकर गाड़ी धीरे चलाने की बात कही.

VIDEO: fight between school student and man

undefined
स्कूल के प्रिंसिपल के साथ भी की हाथापाई
स्कूल छात्रों और शिक्षक के मुताबिक इतनी सी बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि बच्चों और युवक के बीच मारपीट होने लगी. वहीं जब बीच बचाव करने स्कूल का प्रिंसिपल और एक अन्य व्यक्ति पहुंचा तो उन लोगों ने उन्हें भी पीटना शुरू कर दिया.
दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर रिपोर्ट दर्ज
वहीं दूसरे पक्ष के युवक ने भी कवर्धा कोतवाली में आकर शिकायत दर्ज कराई. स्कूल के बच्चों ने आरोप लगाया कि, युवक नशे में धुत था और तेजी से गाड़ी चला रहा था. छात्रों ने बताया कि गाड़ी धीमी करने की बात कहने पर उसने मारपीट की और धमकी भी दी. इस पूरे मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

मामला जिले के गांव खैरबना के हायर सेंकेडरी स्कूल के सामने का है. जहां बच्चे लंच टाइम के दौरान स्कूल से बहार निकल रहे थे. उसी दौरान कवर्धा का अमन अग्रवाल अपने दो दोस्तों के साथ स्कूल के सामने से अपनी कार से गुजर रहा था. कार की तेज रफ्तार को देख स्कूली छात्रों ने चालक को चिल्लाकर गाड़ी धीरे चलाने की बात कही.

VIDEO: fight between school student and man

undefined
स्कूल के प्रिंसिपल के साथ भी की हाथापाई
स्कूल छात्रों और शिक्षक के मुताबिक इतनी सी बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि बच्चों और युवक के बीच मारपीट होने लगी. वहीं जब बीच बचाव करने स्कूल का प्रिंसिपल और एक अन्य व्यक्ति पहुंचा तो उन लोगों ने उन्हें भी पीटना शुरू कर दिया.
दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर रिपोर्ट दर्ज
वहीं दूसरे पक्ष के युवक ने भी कवर्धा कोतवाली में आकर शिकायत दर्ज कराई. स्कूल के बच्चों ने आरोप लगाया कि, युवक नशे में धुत था और तेजी से गाड़ी चला रहा था. छात्रों ने बताया कि गाड़ी धीमी करने की बात कहने पर उसने मारपीट की और धमकी भी दी. इस पूरे मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
Intro:स्कुली बच्चे और यूवक के बीच मारपीट । घटना के बाद स्कुली बच्चो ने वाहन पर किया तोडफ़ोड़। दोनो पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज।


टीप- कुछ विजुअल डेस्क नं. पर वाट्सएप भी किया गया है।


Body:कवर्धा -स्कुली बच्चे और यूवक के बिच मारपीट।घटना के बाद स्कुली बच्चो ने किया वाहन मे किया तोडफोड । यूवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बडी संख्या मे थाने पहुंचे विद्यार्थी और शिक्षक।


एकंर-कवर्धा जिले के ग्राम खैरबना के हायर सेंकेडरी स्कुल के बच्चे लंच टैम के लिए स्कुल से बहार निकल रहे थे उसी दौरान कवर्धा के अमन अग्रवाल अपने दो दोस्तों के साथ स्कुल के सामने से अपनी मारुति कार से गुजर रहा था वही वाहन तेज रफतार को देख स्कुली बच्चो ने वाहन चालक को चिल्लाकर धिरे चलाने बात से विवाद हो गया विवाद इतना बड गया कि बच्चो और यूवक के बिच मारपीट होने लगा वही आसपास खडे लोगो ने व स्कुल के शिक्षक से भी हाथापाई हो गई। जिससे यूवक ने कवर्धा कोतवाली मे आकर आपनी शिकायत दर्ज कराई वही दूसरे पक्ष से स्कुल के बच्चे भी यूवक के खिलाफ थाना मे पहुंच कर अपनी शिकायत दर्ज करने कि माग करने लगे वही स्कुल के बच्चो ने आरोप लगया कि यूवक नसे मे धुत था और तेज रफतार वाहन चला रहा था वही मना करने पर मारपीट कर धमकी भी दिया इस पुरे मामले मे पुलिस ने दोनो पक्षों के खिलाफ काऊंटर रिपोर्ट दर्द कर ली है वही मुलायजा के बात जाच करने की बात कह रही है।

बाईट01 बीआर मंडावी, एसडीओपी कवर्धा


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.