मामला जिले के गांव खैरबना के हायर सेंकेडरी स्कूल के सामने का है. जहां बच्चे लंच टाइम के दौरान स्कूल से बहार निकल रहे थे. उसी दौरान कवर्धा का अमन अग्रवाल अपने दो दोस्तों के साथ स्कूल के सामने से अपनी कार से गुजर रहा था. कार की तेज रफ्तार को देख स्कूली छात्रों ने चालक को चिल्लाकर गाड़ी धीरे चलाने की बात कही.
स्कूल के प्रिंसिपल के साथ भी की हाथापाई
स्कूल छात्रों और शिक्षक के मुताबिक इतनी सी बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि बच्चों और युवक के बीच मारपीट होने लगी. वहीं जब बीच बचाव करने स्कूल का प्रिंसिपल और एक अन्य व्यक्ति पहुंचा तो उन लोगों ने उन्हें भी पीटना शुरू कर दिया.
दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर रिपोर्ट दर्ज
वहीं दूसरे पक्ष के युवक ने भी कवर्धा कोतवाली में आकर शिकायत दर्ज कराई. स्कूल के बच्चों ने आरोप लगाया कि, युवक नशे में धुत था और तेजी से गाड़ी चला रहा था. छात्रों ने बताया कि गाड़ी धीमी करने की बात कहने पर उसने मारपीट की और धमकी भी दी. इस पूरे मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर रिपोर्ट दर्ज कर ली है.