कवर्धाः कवर्धा में एक महिला की नृशंस हत्या (brutal murder) मामले की पहेली को कवर्धा पुलिस ने सुलझा लिया है. हत्या के आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि एक महिला पर टोना-जादू के शक में लाठी-पत्थर से पीटपीट कर उसकी हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद उसके शव को फांसी पर लटका कर आरोपियों ने इसे आत्महत्या करार देने की कोशिश की थी. लेकिन पुलिस ने आरोपियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए मृतका के पड़ोसी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है मामला?
दरअसल, हत्या की यह जघन्य घटना कवर्धा जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र स्थित खैरबना खुर्द गांव के जंगल की है. बीते 11 अगस्त को महिला धानबाई धुर्वे अपने बेटा मन्नु धुर्वे और बहू निर्मला धुर्वे के साथ खेत से काम कर घर लौट रहे थी. इसी दौरान धानबाई अपने बेटे-बहू को घर जाने को बोल शौच के लिए रास्ते में रुक गई. वहां पहसे से घात लगाए हत्यारे बाप पहर सिंह धुर्वे और बेटे गजराज धुर्वे ने मिलकर उस बुजुर्ग महिला की लाठी-पत्थरों से पीट-पीट कर हत्या कर दी. पकड़े जाने के डर से लहूलुहान मृत महिला के शव को नदी में ले जाकर खून साफ किया और जामुन पेड़ में फांसी पर लटका दिया. इसके बाद दोनों आरोपी फरार हो गए.
कैसे हुआ खुलासा?
पुलिस ने मृतक के बेटे मन्नु धुर्वे से पूछताछ की तो उसने बताया कि पड़ोसी पहर सिंह धुर्वे पर शक है. वह मां पर जादू-टोना करने का आरोप लगाकर पहले दो बार लड़ाई कर चुका है. पुलिस ने संदिग्ध पहर सिंह को थाना बुलाकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि महिला मेरे बेटा-बहू पर जादू टोना करती थी. जिसके चलते दोनों अक्सर बीमार रहते थे. बाप-बेटे दोनों ने मिलकर महिला की हत्या करने की योजना बनाई और मौके की फिराक में थे. घटना वाले दिन जब महिला अकेले जंगल में मिली तो बाप-बेटा दोनों ने मिलकर महिला पर हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी. किसी को शक न हो सके इसलिए खून साफ करके फांसी पर लटका दिया था. पुलिस ने दोनों आरोपी बाप-बेटा को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपियों पर धारा 302, 201 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया है.