कवर्धा: भारतीय किसान संघ ने 10 सितंबर को 5 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन का एलान किया है. किसान सभी मार्गों पर मानव श्रृंखला बनाकर धरना प्रदर्शन करेंगे. इस धरना प्रदर्शन को लेकर संघ के पदाधिकारी और किसानों ने सोमवार की शाम को बैठक की थी. जिसमें कार्यक्रम की रूप रेखा को लेकर पदाधिकारियों ने चर्चा की है.
- किसानों का कहना है कि चना की प्रोत्साहन राशि, सहकारी शक्कर कारखाना आगामी पेराई सत्र 1 नवम्बर 2020 से शुरू करने की मांग प्रमुख रूप से शामिल है.
- चने की फसल ओलावृष्टि और बारिश से बर्बाद हो गई है. जेसके मुआवजे की मांग किसान कर रहे हैं. इसकी क्षतिपूर्ति की राशि जल्द पूरी की जाने की मांग की गई है.
- 2017-18 में सरकार ने किसानों को चना का प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की थी, उसे भी अब तक नहीं दिया गया.
- 2019-20 में चना बीमा का जिन किसानों ने प्रीमियम जमा किया है, उन सभी को क्लेम प्रदान किया जाए.
- जिले के दोनों शक्कर कारखाना में पेराई सत्र खत्म होने के 8 महीने बाद भी किसानों का 56 करोड़ रुपए भुगतान राशि बकाया है. उसे शीघ्र ही खाते में डाला जाए.
इन सभी मांगों को लेकर जिला भारतीय किसानों संघ ने हजारों की संख्या में कवर्धा में बड़े रूप में धरना प्रदर्शन करने का एलान किय है.