कवर्धा : जिले में धान खरीदी को लेकर किसानों का प्रदर्शन थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. किसान पिछले 48 घंटे से चक्काजाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके साथ ही धान खरीदी नहीं होने के कारण लगभग 400 किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर इच्छामृत्यु की मांग कर रहे हैं.
भारतीय किसान संघ का आरोप है कि 'धान खरीदी केंद्र में किसानों का टोकन काटा गया है, लेकिन बारदाने की कमी के कारण प्रशासन किसानों का धान नहीं खरीद रही है. किसान अपने बारदाने में धान बेचने को तैयार हैं. इसे लेकर भारतीय किसान संघ शासन प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
रायपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसान पिछले 48 घंटे से अधिक समय से चक्काजाम कर अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहे हैं. लगभग 400 किसानों ने इच्छा मृत्यु की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. वहीं दूसरी ओर कलेक्टर कार्यालय के सामने भी किसान 24 घंटे से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके बावजूद शासन प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की गई है.
पढ़े: बेमेतरा : धान खरीदी नहीं होने पर फूटा किसानों का गुस्सा, किया चक्काजाम
किसानों का आरोप है कि शासन ने धान खरीदी की तारीख में लगभग 12 हजार किसानों का धान खरीदी के लिए टोकन काटा था. लेकिन बारदाने की कमी के कारण किसानों का धान नहीं खरीदा गया है. कवर्धा जिले में किसानों का करीब 10 लाख क्विंटल धान अब तक नहीं खरीदा गया है. यही कारण है कि किसान शासन और प्रशासन के खिलाफ जंगी प्रदर्शन कर रहे हैं.