कवर्धा: प्रदेशभर में पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते कई नदी-नाले उफान पर हैं. शहर के सकरी नदी में नहाने गया 8 साल का मासूम डूब गया है. नदी में तेज बहाव के चलते अब तक बच्चे का सुराग नहीं मिल पाया है. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है. मौके पर पहुंची पुलिस बच्चे को ढूंढने के लिए तलाशी अभियान चला रही है.
घटना सिटी कोतवाली के बिलसापुर मार्ग के पास मौजूद सकरी नदी की बताई जा रही है. 8 साल का बच्चा, जिसका नाम रंजित नंट था, वह नदी में नहाने गया था. इसी दौरान बच्चों के साथ उसने निर्माणधिन सकरी पुल के पास से नदी में छलांग लगाई.
पढ़ें- कवर्धा: लगातार बारिश से उफान पर नदी-नाले, घरों में घुसा पानी
इस दौरान रंजित पानी के तेज बहाव में फंसकर डूब गया. दूसरे साथी कुछ देर तक रंजित की तलाश करते रहे, लेकिन जब उसका सुराग नहीं मिला तो, उन्होंने उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन समेत आस-पास के लोगों ने भी नदी में बच्चे की तलाश की. साथ ही पुलिस को हादसे की जानकारी दी.
बच्चे को ढूंढने में लगी गोताखोरों की टीम
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. साथ ही गोताखोरों की टीम को भी बुला लिया गया, जिसके बाद गोताखोरों की टीम बच्चे की तलाश में जुटे हुए हैं. खबर लिखे जाने तक तलाशी अभियान जारी था. बता दें, कवर्धा में लगातार हो रही बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नदी-नालों के उफान पर आने से अब लोगों के घरों में पानी घुसने लगा है, जिसकी वजह से ग्रामीणों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.