ETV Bharat / state

खेत में जोताई दौरान ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलटा, नीचे दबने से ड्राइवर की मौत

author img

By

Published : Jul 3, 2020, 5:43 PM IST

कवर्धा के वनांचल गांव पंडरीपानी में खेत जोतने के दौरान ट्रैक्टर के पलट गया, जिसके नीचे दबने से ड्राइवर की मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच ड्राइवर के शव को बहार निकाला और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Driver died due to overturning of tractor
ट्रैक्टर के पलटने से ड्राइवर की मौत

कवर्धा : कुकदूर थाना क्षेत्र के वनांचल गांव पंडरीपानी में गुरुवार की शाम खेत को जोतने के दौरान अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ट्रैक्टर के ड्राइवर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि खेत के जोतने के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके नीचे दबने से ड्राइवर की मौत हो गई. ड्राइवर का नाम चतुर सिंह बैगा था, जिसकी उम्र 18 साल थी.

दरअसल ड्राइवर खेत में अकेले ही काम कर रहा था. शाम होने की वजह से किसी को दुर्घटना के बारे में पता नहीं चल पाया और पूरी रात ड्राइवर ट्रैक्टर के नीचे दबा रहा. वहीं शुक्रवार की सुबह तक जब ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर मालिक के घर नही पहुंचा तो ट्रैक्टर मालिक ने खोजबीन शुरू की.

खोजबीन के दौरान ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त मिला

ट्रैक्टर मालिक ने खेत पर जाकर देखा, तो उसके होश उड़ गए. खेत पर ट्रैक्टर पलटा हुआ था और मृतक चतुर सिंह ट्रैक्टर के नीचे दबा हुआ था. घंटों दबे होने के कारण उसकी मौत हो गई थी. ट्रैक्टर मालिक ने फौरन घटना की सूचना ड्राइवर के परिजन और कुकदूर थाना पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ड्राइवर के शव को बहार निकाला और पंचनामा कर छानबीन करने मे जुट गई.

पढ़ें:-कवर्धा: कुएं में गिरने से नानी और नातिन की मौत

मानसून के आगमन के बाद प्रदेश भर में खरीफ फसल की बुआई का काम जारी है. ज्यादातर खरीफ फसलों की बुआई 15 जुलाई तक पूरा कर लिया जाता है. इस दौरान खेतों की जुताई को लेकर होड़ लगी रहती है और ट्रैक्टर मिलना भी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में ट्रैक्टर मालिकों द्वारा देर शाम और रात तक जुताई का काम पूरा किया जाता है, जो हादसे का सबब बन सकता है.

कवर्धा : कुकदूर थाना क्षेत्र के वनांचल गांव पंडरीपानी में गुरुवार की शाम खेत को जोतने के दौरान अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ट्रैक्टर के ड्राइवर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि खेत के जोतने के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके नीचे दबने से ड्राइवर की मौत हो गई. ड्राइवर का नाम चतुर सिंह बैगा था, जिसकी उम्र 18 साल थी.

दरअसल ड्राइवर खेत में अकेले ही काम कर रहा था. शाम होने की वजह से किसी को दुर्घटना के बारे में पता नहीं चल पाया और पूरी रात ड्राइवर ट्रैक्टर के नीचे दबा रहा. वहीं शुक्रवार की सुबह तक जब ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर मालिक के घर नही पहुंचा तो ट्रैक्टर मालिक ने खोजबीन शुरू की.

खोजबीन के दौरान ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त मिला

ट्रैक्टर मालिक ने खेत पर जाकर देखा, तो उसके होश उड़ गए. खेत पर ट्रैक्टर पलटा हुआ था और मृतक चतुर सिंह ट्रैक्टर के नीचे दबा हुआ था. घंटों दबे होने के कारण उसकी मौत हो गई थी. ट्रैक्टर मालिक ने फौरन घटना की सूचना ड्राइवर के परिजन और कुकदूर थाना पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ड्राइवर के शव को बहार निकाला और पंचनामा कर छानबीन करने मे जुट गई.

पढ़ें:-कवर्धा: कुएं में गिरने से नानी और नातिन की मौत

मानसून के आगमन के बाद प्रदेश भर में खरीफ फसल की बुआई का काम जारी है. ज्यादातर खरीफ फसलों की बुआई 15 जुलाई तक पूरा कर लिया जाता है. इस दौरान खेतों की जुताई को लेकर होड़ लगी रहती है और ट्रैक्टर मिलना भी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में ट्रैक्टर मालिकों द्वारा देर शाम और रात तक जुताई का काम पूरा किया जाता है, जो हादसे का सबब बन सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.