कवर्धा: लॉकडाउन की वजह से मजदूरी कर जीवनयापन करने वाले परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार ने एक नई पहल की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जिला प्रशासन कबीरधाम ने डोनेशन ऑन व्हील्स की शुरुआत की है. कलेक्टर अवनीश कुमार शरण और नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस वाहन के माध्यम से नगर के सामाजिक, स्वयंसेवी संगठन और नागरिक अब अपने घर पर ही रहकर लाॅकडाउन से प्रभावित जरूरमंद लोगों के लिए राहत पैकेट के लिए सहयोग दे सकते हैं. इसमें राशन और नकद राशि लोग दे सकते हैं. डोनेशन ऑन व्हील्स इसके बदले लोगों को रसीद भी देगा. जिला प्रशासन ने वाहनों के माध्यम से विभिन्न कॉलोनियों, व्यावसायिक परिसरों में लोगों से राहत पैकेट संकलित करना प्रारंभ किया है.
जारी किया नंबर
जरूतमंद लोगों के लिए खाद्य, कपड़ा सहित अन्य जरूरी सामग्री जो दान देने के लिए इच्छुक है वह जिले के कंट्रोल रूम नम्बर 07741-232609, 07741-232101 पर भी फोन कर अपना नाम, पता और सामग्री का विवरण दे सकते हैं.
नगर के सभी 27 वार्डों में यह वाहन भ्रमण करेगा. 5 दिनों की वार्डवार सूची जारी की जा रही है, जिसमें दिन के हिसाब से गाड़ी उस वार्ड में लोगों से खाद्य सामग्री एकत्रित करेगी.
- 10 अप्रैल शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 1 से 6 तक
- 11 अप्रैल शनिवार को वार्ड क्रमांक 7 से 13 तक
- 12 अप्रैल रविवार को वार्ड क्रमांक 14 से 21 तक
- 13 अप्रैल सोमवार को वार्ड क्रमांक 17 से 24 तक
- 14 अप्रैल मंगलवार को वार्ड क्रमांक 25 से 27 तक