कवर्धांः चिल्फ़ी वन परिक्षेत्र के सड़क किनारे कुत्तों ने एक चीतल पर हमला कर दिया. कुत्तों का झुंड चीतल को नोचने लगा. ग्रामीणों ने किसी तरह कुत्ते की चपेट से चीतल को बचाया. इसके बाद उन्होंने वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग की टीम ने चीतल को कब्जे में लिया और इलाज के लिए भेज दिया.
ग्रामीणों ने बचाई चीतल की जान
आज एक चीतल जंगल से भटक कर रहवासी इलाके में पहुंच गया. जिसे कुत्तों ने दौड़ा-दौड़ा कर घायल कर दिया था. तभी आस-पास के ग्रामीणों ने चीतल को कुत्तों से बचाया और वन विभाग को मामले की पूरी जानकारी दी. विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच कर घायल चीतल को बरामद कब्जे में लेकर इलाज के लिए पशु चिकित्सालय भेज दिया.
वहीं घटना की जानकारी देते हुऐ वन परिक्षेत्र अधिकारी संजय सिंह ने बताया की सूचना मिली थी कि चिल्फी से दो किलोमीटर दूर रेंगाखार रोड पर घायल अवस्था मे एक चितल ग्रामीणों को मिली जिसे कुत्तों ने घेर रखा था इसके बाद ग्रामीणों ने कुत्तों को भगाकर चीतल को बचाया.