ETV Bharat / state

भतीजे की मौत के बौखलाए बीजेपी नेता ने की डॉक्टर की पिटाई, IMA ने की SP से शिकायत - डॉक्टर को पीटा

भतीजे के मौत की खबर सुनकर बौखलाऐ भाजपा नेता ने निजी डॉक्टर के चेम्बर में घुसकर डॉक्बेटर की बेदम पिटाई करदी. पुरा मामला सीसीटीवी में कैद. पुलिस कर रही भाजपा नेता पर मामला दर्ज.

सीसीटीवी में कैद तस्वीरें
author img

By

Published : Mar 30, 2019, 11:11 AM IST

Updated : Mar 30, 2019, 12:57 PM IST

वीडियो
कवर्धा: जिले में भाजपा के एक नेता ने शहर के निजी डॉक्टर की पिटाई कर दी. मामले ने इतना तूल पकड़ा कि शिकायत आईजी तक पहुंच गई. वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एसपी को शिकायत करते हुए आरोपी पर कर्रवाई की मांग की है और कार्रवाई न होने पर निजी चिकित्सकों ने कार्य बंद रखने की धमकी दी है.


दरअसल पूरा मामला बीते 21 मार्च का है. होली के दिन जिला के भाजपा नेता बिसेसर पटेल के भतीजे विजय पटेल की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इससे गुस्साए परिजनों ने इलाज कर रहे डॉक्टर सूर्यकांत भरती के चेंबर में घुस कर उससे मार-पीट की थी. परिजनों का आरोप था कि गलत उपचार के चलते विजय की मौत हुई थी.


परिजनों ने बताया की विजय को मोटरसाइकिल से गिरने के कारण गंभीर चोट आई थी. हास्पिटल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे दर्द का इंजेक्शन लगाया जिसके दो घंटे बाद विजय ने दम तोड़ दिया. परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने की वजह से उनके बेटे की मौत हुई थी.


पुलिस ने बताया की मृतक का राजनांदगांव के मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम में अंद्रूनी चोट के कारण मौत की बात सामने आई. पुलिस ने बताया कि डॉक्टर से मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है..

वीडियो
कवर्धा: जिले में भाजपा के एक नेता ने शहर के निजी डॉक्टर की पिटाई कर दी. मामले ने इतना तूल पकड़ा कि शिकायत आईजी तक पहुंच गई. वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एसपी को शिकायत करते हुए आरोपी पर कर्रवाई की मांग की है और कार्रवाई न होने पर निजी चिकित्सकों ने कार्य बंद रखने की धमकी दी है.


दरअसल पूरा मामला बीते 21 मार्च का है. होली के दिन जिला के भाजपा नेता बिसेसर पटेल के भतीजे विजय पटेल की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इससे गुस्साए परिजनों ने इलाज कर रहे डॉक्टर सूर्यकांत भरती के चेंबर में घुस कर उससे मार-पीट की थी. परिजनों का आरोप था कि गलत उपचार के चलते विजय की मौत हुई थी.


परिजनों ने बताया की विजय को मोटरसाइकिल से गिरने के कारण गंभीर चोट आई थी. हास्पिटल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे दर्द का इंजेक्शन लगाया जिसके दो घंटे बाद विजय ने दम तोड़ दिया. परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने की वजह से उनके बेटे की मौत हुई थी.


पुलिस ने बताया की मृतक का राजनांदगांव के मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम में अंद्रूनी चोट के कारण मौत की बात सामने आई. पुलिस ने बताया कि डॉक्टर से मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है..

Intro:भचिजे के मौत की खबर सुनकर बोखलाऐ भाजपा नेता ने निजी डॉक्टर के चेम्बर मे घुसकर बेदम पिटाई करदी पुरा मामला सीसीटीवी मे कैद पुलिस कर रही भाजपा नेता पर मामला दर्ज ।





टीप- घटना का सीसीटीवी फुटेज मेल से गई है ।


Body:महबुब खान , कवर्धा


कवर्धा मे भाजपा के बडे नेता ने शहर के निजी डॉक्टर की पिटाई कर दी मामला तुल इतना पकडा कि शिकायत आईजी तक पहुंच गई वही इंडियान मेडिकल एसोसिएशन ने एसपी को शिकायत करते हुऐ कहा कि अगर मारपीट करने वाले पर कारवाई नही होती तो निजी चिकित्सक कार्य बंद करेगे।


एकंर- दरसल पुरा मामला बीते 21 मार्च कि है होली के दिन जिला के भाजपा नेता पूर्व गौरक्षा आयोग के अध्यक्ष बिसेसर पटेल के भचिजा पंडरिया थाना अंतर्गत निवासी विजय पटेल उम्र 30 साल को शहर के निजी हस्पिट डॉक्टर सुर्यकांत भरती के पास उपचार के लिए लाया गया परिजनों ने बताया की विजय पटेल मोटरसाइकिल से गिर गया जिसमें उसे चोट आई है डॉक्टर ने दर्द से तडपते युवक को देख कर दर्द को इंजैक्शन लगाया व एक्सरे कर हाथ फैक्चर होना बताया वही दो घंटें बाद परिजनों को सुचना मिलती है युवक की मौत हो गई । परिजनों ने अपना आपा खो बैठे और डॉक्टर की उसके चेम्बर मे ही जमकर पिटाई कर देते है । बीच बचाव होता है । पर परिजनों ने आरोप लगाया जाता था डॉक्टर के इंजैक्शन लगाने के बाद ही उसके बेटे की मौत हो गई ।
पुलिस ने बताया की मृतक को राजनांदगांव के मेडिकल कौलेज मे पोस्टमार्टम कराया गया है जहा उसे अंदौनी चोट के कारण मौत होना बताया गया है। वही डॉक्टर से मारपीट करने वाले तीन लोग बिसेसर पटेल व अन्य दो के खिलाफ धारा 294,323,506,34,व एसटीएससी एक्ट के तहत 3,10 छत्तीसगढ़ चिकित्सा सेवा 4,5 चिकित्सकीय सेवा संस्थान अधिनियम 2016 के तहत मामला दर्ज किया गया है।


Conclusion:
Last Updated : Mar 30, 2019, 12:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.