ETV Bharat / state

पंडरिया में जिला स्तरीय महिला सम्मान समारोह, सीएम भूपेश की मंत्री अनिला भेड़िया ने की तारीफ - Women and Child Development Minister Anila Bhediya

महिला एवं बाल विकास विभाग पंडरिया ने महिला सम्मान समारोह का आयोजन पंडरिया शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल कूकदुर रोड में किया.जिसमें कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया और समाज कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.इस दौरान छात्राओं एवं महिलाओं को शिक्षा ,स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्रों एवं महिलाओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया.  District level women honor ceremony in Pandariya

Anila Bhediya praised CM Bhupesh
पंडरिया में जिला स्तरीय महिला सम्मान समारोह
author img

By

Published : Dec 12, 2022, 2:32 PM IST

Updated : Dec 12, 2022, 3:37 PM IST

पंडरिया में जिला स्तरीय महिला सम्मान समारोह

पंडरिया : महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया महिला सम्मान समारोह (Women and Child Development Minister Anila Bhediya) में शामिल हुई. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब मुख्यमंत्री का बागडोर भूपेश बघेल ने संभाला है, तब से राज्य में छत्तीसगढ़ की मूल संस्कृति और सभ्यता का अदभूत संगम देखने को मिल रहा है. छत्तीसगढ़ प्रदेश अपनी मूल संस्कृति, रीति-रिवाज, परम्परा और धार्मिक मान्यताओं के साथ आगे बढ़ रहा है.

सीएम भूपेश की अनिला भेड़िया ने की तारीफ : कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि '' मुख्यमंत्री बघेल ने स्वयं रूचि लेकर प्रदेश में प्रभु श्रीराम-सीता की वनवास को राम वन गमन पथ के रूप में चिन्हांकित 52 स्थलों को विकसित कराया है. उन्होंने कहा कि '' राज्य में माता कौशिल्या की मंदिर निर्माण कर, इससे पूरे माताओं का सम्मान हुआ है. प्रदेश महिला सशक्तिकरण और मान-सम्मान की दिशा में राज्य आगे बढ़ रहा है."Anila Bhediya praised CM Bhupesh

जनप्रतिनिधियों ने महिलाओं को दी शुभकामनाएं : संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि "छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति की पहचान देश दुनिया में बढ़ रही है.उन्होंने कहा कि राज्य छत्तीसगढ़िया रंग से रंग गया है और अपनी स्वाभिमान के साथ राज्य आगे बढ़ रहा है. उन्होंने इस अवसर पर राज्य सरकार की अनेक योजनाओं की जानकारी भी दी.''


पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर ने संबोधित करते हुए महिला, अधिकारी-कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य मितानिन और महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं को बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि ''आज का दिन महिलाओं के सम्मान का दिन है. छत्तीसगढ़ की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है.''

ये भी पढ़ें- बालोद में एनएसएस छात्राओं से छेड़खानी मामले में कार्रवाई

कितनी महिलाओं का हुआ सम्मान : पंडरिया में आयोजित महिला सम्मान समारोह में जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली दो सौ से अधिक महिलाओं, माताओं और बहनों को सम्मानित किया गया है. सम्मानित होने वाली महिलाओं में जिले की महिला स्वसहायता समूह, स्वास्थ्य, पुलिस, शिक्षा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका, स्कूली छात्राएं, स्वाथ्य मितानिन, सहित खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिला अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं. इस अवसर क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि महिलाएं उपस्थित थे.''

पंडरिया में जिला स्तरीय महिला सम्मान समारोह

पंडरिया : महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया महिला सम्मान समारोह (Women and Child Development Minister Anila Bhediya) में शामिल हुई. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब मुख्यमंत्री का बागडोर भूपेश बघेल ने संभाला है, तब से राज्य में छत्तीसगढ़ की मूल संस्कृति और सभ्यता का अदभूत संगम देखने को मिल रहा है. छत्तीसगढ़ प्रदेश अपनी मूल संस्कृति, रीति-रिवाज, परम्परा और धार्मिक मान्यताओं के साथ आगे बढ़ रहा है.

सीएम भूपेश की अनिला भेड़िया ने की तारीफ : कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि '' मुख्यमंत्री बघेल ने स्वयं रूचि लेकर प्रदेश में प्रभु श्रीराम-सीता की वनवास को राम वन गमन पथ के रूप में चिन्हांकित 52 स्थलों को विकसित कराया है. उन्होंने कहा कि '' राज्य में माता कौशिल्या की मंदिर निर्माण कर, इससे पूरे माताओं का सम्मान हुआ है. प्रदेश महिला सशक्तिकरण और मान-सम्मान की दिशा में राज्य आगे बढ़ रहा है."Anila Bhediya praised CM Bhupesh

जनप्रतिनिधियों ने महिलाओं को दी शुभकामनाएं : संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि "छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति की पहचान देश दुनिया में बढ़ रही है.उन्होंने कहा कि राज्य छत्तीसगढ़िया रंग से रंग गया है और अपनी स्वाभिमान के साथ राज्य आगे बढ़ रहा है. उन्होंने इस अवसर पर राज्य सरकार की अनेक योजनाओं की जानकारी भी दी.''


पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर ने संबोधित करते हुए महिला, अधिकारी-कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य मितानिन और महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं को बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि ''आज का दिन महिलाओं के सम्मान का दिन है. छत्तीसगढ़ की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है.''

ये भी पढ़ें- बालोद में एनएसएस छात्राओं से छेड़खानी मामले में कार्रवाई

कितनी महिलाओं का हुआ सम्मान : पंडरिया में आयोजित महिला सम्मान समारोह में जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली दो सौ से अधिक महिलाओं, माताओं और बहनों को सम्मानित किया गया है. सम्मानित होने वाली महिलाओं में जिले की महिला स्वसहायता समूह, स्वास्थ्य, पुलिस, शिक्षा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका, स्कूली छात्राएं, स्वाथ्य मितानिन, सहित खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिला अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं. इस अवसर क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि महिलाएं उपस्थित थे.''

Last Updated : Dec 12, 2022, 3:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.