कवर्धा: कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने 5 राज्यों के 7 जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है. पत्र में कलेक्टर ने लॉकडाउन में फंसे कवर्धा के लोगों को भोजन और रहने की व्यवस्था प्रदान करने का आग्रह किया है.
अवनीश कुमार ने पत्र में आग्रह किया है कि जो लोग वहां फंसे हुए हैं, उन्हें खाने-पीने, रहने की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. आपको उन व्यक्तियों के संपर्क नंबर भी प्रेषित किया जा रहा है. राष्ट्रव्यापी इस असाधारण परिस्थितयों में उन सभी लोगों से संपर्क करते हुए उन्हें भोजन और रहने की समुचित व्यवस्थाएं कराएं.
अन्य राज्यों में फंसे हैं लोग
कलेक्टर ने तेलगांना के हैदराबाद, गुजरात के अहमदाबाद और बडोदरा, उत्तर प्रदेश के कानपुर, लखनऊ और इलाहाबाद, महाराष्ट्र के सांगली और महाराष्ट्र के पुणे कलेक्टरों को पत्र लिखकर सहयोग के लिए आग्रह किया है. कलेक्टर शरण ने बताया कि 'कबीरधाम जिले के उन सभी व्यक्तियों से निरतंर संपर्क बनाए हुए हैं.'
कलेक्टर ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
कलेक्टर शरण ने जिले में कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थियों के सहायता प्रदान करने के लिए जिला हेल्प लाइन नंबर जारी किया है. हेल्प लाइन नंबर 6265363846, 8959375295, 9425245724 है. इसके अलावा जिला कंस्ट्रोल रूप की स्थापना की गई है. कंट्रोल रूम का नंबर 07741-232609 है. कलेक्टर ने श्रमिकों से संबंधित प्रकरणों के 24 घंटे के अंदर निराकरण के लिए समिति भी बनाई है. इस समिति में जिला पंचायत सीईओ विजय दयाराम के, अपर कलेक्टर जे.के. ध्रुव सदस्य है और जिला श्रम पदाधिकारी शोएब काजी सचिव हैं.