ETV Bharat / state

सर्व शिक्षा अभियान में लाखों रुपए की गड़बड़ी, कई बड़े नाम हो सकते हैं उजागर

जिले में सर्व शिक्षा अभियान में गड़बड़ी होने का मामला सामने आया है. जिसपर कलेक्टर रमेश शर्मा ने राज्य सरकार को जांच रिपोर्ट सौंपी है. इस गड़बड़ी में कुछ बड़े नामों के शामिल होने की भी आशंका जताई जा रही है.

mess in Sarva Shiksha Abhiyan
सर्व शिक्षा अभयान में गड़बड़ी
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 9:48 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 10:27 PM IST

कवर्धा: कवर्धा जिले के सर्व शिक्षा अभियान में 18 लाख 52 हजार रुपए की गड़बड़ी का मामला सामने आया है. पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब फाइल ऑडिट में फंस गई. जिसके बाद 18 लाख 52 हजार रुपए की गड़बड़ी का खुलासा हुआ. बिना नोटशीट चलाऐ इतनी बड़ी रकम को किसी अन्य के खाते में डालकर निकाल लिया गया और किसी को पता भी नहीं चला. मंत्री का गृह जिला होने की वजह से जिले में मामले की चर्चा जोरों पर है. मामला तूल पकड़ता देख गड़बड़ी करने वालों ने सरकार के खाते में 18 लाख 52 हजार रुपए जमा कर दिया है. फिलहाल गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ जांच की जा रही है.

सर्व शिक्षा अभयान में गड़बड़ी

गड़बड़ी को लेकर जब कलेक्टर से बात की गई तो उन्होनें बताया कि राजीव गांधी शिक्षा मिशन में 18 लाख 52 हजार रुपए की गड़बड़ी का मामला समाने आया है. मामला संज्ञान में आते ही गड़बड़ी की रकम को सरकार के खाते में जमा करा दिया गया है. मामले में कलेक्टर ने संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी और सर्व शिक्षा अभियान के कॉर्डिनेटर को जिम्मेदार बताया है. कलेक्टर ने बताया कि जिसने भी इस राशि का चेक काटा है, जिसने भी राशि का आहरण किया है और जो भी इस मामले में शामिल हैं, उनके खिलाफ जांच रिपोर्ट बनाकर राज्य सरकार को भेजा गया है. जो भी संबंधित अधिकारी होंगे वे गड़बड़ी में शामिल लोगों पर कार्रवाई करेंगे.

पेसा और वनाधिकार कानून को लागू करने सरकार प्रतिबद्ध : टीएस सिंहदेव

बड़ा नाम शामिल होने की आशंका

सोचने वाली बात ये है कि इतनी बड़ी राशि की गडबड़ी का मामला हुआ और जिले के उच्च अधिकारी को घटना के बारे में कुछ पता ही नहीं चला. शहर में लोगों से चर्चा के बाद यह भी बात सामने आ रही है कि इस गड़बड़ी में कुछ बड़े नाम भी शामिल हो सकते हैं. इसलिए इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है.

कवर्धा: कवर्धा जिले के सर्व शिक्षा अभियान में 18 लाख 52 हजार रुपए की गड़बड़ी का मामला सामने आया है. पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब फाइल ऑडिट में फंस गई. जिसके बाद 18 लाख 52 हजार रुपए की गड़बड़ी का खुलासा हुआ. बिना नोटशीट चलाऐ इतनी बड़ी रकम को किसी अन्य के खाते में डालकर निकाल लिया गया और किसी को पता भी नहीं चला. मंत्री का गृह जिला होने की वजह से जिले में मामले की चर्चा जोरों पर है. मामला तूल पकड़ता देख गड़बड़ी करने वालों ने सरकार के खाते में 18 लाख 52 हजार रुपए जमा कर दिया है. फिलहाल गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ जांच की जा रही है.

सर्व शिक्षा अभयान में गड़बड़ी

गड़बड़ी को लेकर जब कलेक्टर से बात की गई तो उन्होनें बताया कि राजीव गांधी शिक्षा मिशन में 18 लाख 52 हजार रुपए की गड़बड़ी का मामला समाने आया है. मामला संज्ञान में आते ही गड़बड़ी की रकम को सरकार के खाते में जमा करा दिया गया है. मामले में कलेक्टर ने संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी और सर्व शिक्षा अभियान के कॉर्डिनेटर को जिम्मेदार बताया है. कलेक्टर ने बताया कि जिसने भी इस राशि का चेक काटा है, जिसने भी राशि का आहरण किया है और जो भी इस मामले में शामिल हैं, उनके खिलाफ जांच रिपोर्ट बनाकर राज्य सरकार को भेजा गया है. जो भी संबंधित अधिकारी होंगे वे गड़बड़ी में शामिल लोगों पर कार्रवाई करेंगे.

पेसा और वनाधिकार कानून को लागू करने सरकार प्रतिबद्ध : टीएस सिंहदेव

बड़ा नाम शामिल होने की आशंका

सोचने वाली बात ये है कि इतनी बड़ी राशि की गडबड़ी का मामला हुआ और जिले के उच्च अधिकारी को घटना के बारे में कुछ पता ही नहीं चला. शहर में लोगों से चर्चा के बाद यह भी बात सामने आ रही है कि इस गड़बड़ी में कुछ बड़े नाम भी शामिल हो सकते हैं. इसलिए इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है.

Last Updated : Jun 27, 2020, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.