कबीरधामः जिले के रेगाबोड की जर्जर सड़क पर मछली पालन करके विरोध जताया गया. यह सड़क इन दिनों तालाब में तब्दील है. जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता (Jogi Congress worker) और पदाधिकारियों ने तालाब का रूप ले चुकी सड़क पर मछली डाला और मछली पालन का संकेत देते हुए अनोखा विरोध जताया.
पंडरिया ब्लाक के ग्राम रेंगबोड में जोगी कांग्रेस के नेतृत्व में अनोखा प्रदर्शन किया गया. तालाब में तब्दील हुई सड़क पर मछली पालन कर विरोध दर्ज करते हुए सड़क की गड्ढे में खड़े होकर प्रदर्शन, नारेबाजी की. सड़क को जल्द से जल्द बनाने की मांग की. कहा कि मांगे पूरी नहीं होने पर सीएम हाउस का घेराव (Siege of CM House) किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि पंडरिया ब्लाक की अधिकांश सड़कें जर्जर (roads shabby) हो चुकी हैं. प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार व प्रधानमंत्री ग्राम योजना के सब इंजीनियर को सौंपा.
कोरबा में प्रोत्साहन राशि की मांग लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचीं मितानिन
सरकार और विभाग कर रहा मांगों की उपेक्षा
अजीत जोगी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने बताया कि पंडरिया ब्लाक के अधिकांश सभी सड़कें जर्जर हो चुकी हैं. सड़क को लेकर किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं की जा रही है. इस मार्ग से 30 से 40 गांव के लोगों को पंडरिया आना जाना पड़ता है. लोगों को 15 से 20 किलोमीटर अत्यधिक सफर करना पड़ता है. जिलाध्यक्ष अश्वनी यदु ने बताया की कई बार सम्बंधित विभाग को जानकारी देने के बाद भी सरकार ध्यान नहीं दे रही है. विंग के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने कहा की प्रशासन की नाकामी का नतीजा यह है कि यहां रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं.