ETV Bharat / state

मारपीट करने वाले सब इंस्पेक्टर पर कारवाई की मांग, पीड़ित दंपति पहुंचे एसपी कार्यालय - कवर्धा में दंपति से मारपीट

कवर्धा में दंपति से की गई मारपीट के आरोप में एसआई दुलेश्वर चंद्रवंशी के खिलाफ एक बार फिर कार्रवाई की मांग की गई है. पीड़ित दंपति का आरोप है कि उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराया गया है.

कवर्धा मारपीट
कवर्धा मारपीट
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 5:05 PM IST

Updated : Aug 26, 2020, 8:03 PM IST

कवर्धा: लखनपुर गांव में पुलिस सब इंस्पेक्टर द्वारा दंपति के साथ मारपीट की घटना में आरोपी एसआई पर अबतक कार्रवाई नहीं की गई है. पीड़ित दंपति एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

दरअसल, पूरा मामला पिपरिया थाना के लखनपुर गांव का है, जहां 20 अगस्त की रात को भिलाई के छावनी में पदस्थ एसआई दुलेश्वर चंद्रवंशी पर दंपति के साथ शराब के नशे में डंडे से पिटाई करने का आरोप लगा है. पीड़ित राजेश और उसकी पत्नी लक्ष्मी चंद्रवंशी ने बताया कि आरोपी एसआई 20 अगस्त की रात करीब 11 बजे अपने काम से गांव में आया था. अचानक एसआई दुलेश्वर पीड़ित के मकान के सामने खड़ी ट्रैक्टर से टकरा गया. इस घटना में एसआई की कार छतिग्रस्त हो गई. एसआई ने पीड़ित से 2 लाख रुपये छतिपूर्ति की मांग करने लगा.

पढ़ें: सब इंस्पेक्टर पर दंपति को बेरहमी से पीटने का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पढ़ें: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजातीय आयोग के पूर्व अध्यक्ष नंद कुमार साय कोरोना पॉजिटिव, पत्नी और नाती भी संक्रमित

पीड़ित ने झूठा केस दर्ज कराने का लगाया आरोप

पीड़ित द्वारा राशि नहीं देने पर एसआई ने दंपति की डंडे से जमकर पिटाई कर दी. इससे पीड़ित राजेश और लक्ष्मी लहूलुहान हो गए. इसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. इधर, घटना के दूसरे दिन आरोपी एसआई ने भी थाने में मामला दर्ज कराया और पिपरिया पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर किया, लेकिन पीड़ित पक्ष की मानें तो अबतक इस मामले में आरोपी एसआई पर कार्रवाई नहीं हुई है, उल्टा वे पुलिस का धौंस दिखाकर उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराया गया है. आरोपी एसआई पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित दंपति ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही उनके खिलाफ की गई शिकायत को उन्होंने झूठा बताया है. एसपी ने मामले की जांच के बाद निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

कवर्धा: लखनपुर गांव में पुलिस सब इंस्पेक्टर द्वारा दंपति के साथ मारपीट की घटना में आरोपी एसआई पर अबतक कार्रवाई नहीं की गई है. पीड़ित दंपति एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

दरअसल, पूरा मामला पिपरिया थाना के लखनपुर गांव का है, जहां 20 अगस्त की रात को भिलाई के छावनी में पदस्थ एसआई दुलेश्वर चंद्रवंशी पर दंपति के साथ शराब के नशे में डंडे से पिटाई करने का आरोप लगा है. पीड़ित राजेश और उसकी पत्नी लक्ष्मी चंद्रवंशी ने बताया कि आरोपी एसआई 20 अगस्त की रात करीब 11 बजे अपने काम से गांव में आया था. अचानक एसआई दुलेश्वर पीड़ित के मकान के सामने खड़ी ट्रैक्टर से टकरा गया. इस घटना में एसआई की कार छतिग्रस्त हो गई. एसआई ने पीड़ित से 2 लाख रुपये छतिपूर्ति की मांग करने लगा.

पढ़ें: सब इंस्पेक्टर पर दंपति को बेरहमी से पीटने का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पढ़ें: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजातीय आयोग के पूर्व अध्यक्ष नंद कुमार साय कोरोना पॉजिटिव, पत्नी और नाती भी संक्रमित

पीड़ित ने झूठा केस दर्ज कराने का लगाया आरोप

पीड़ित द्वारा राशि नहीं देने पर एसआई ने दंपति की डंडे से जमकर पिटाई कर दी. इससे पीड़ित राजेश और लक्ष्मी लहूलुहान हो गए. इसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. इधर, घटना के दूसरे दिन आरोपी एसआई ने भी थाने में मामला दर्ज कराया और पिपरिया पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर किया, लेकिन पीड़ित पक्ष की मानें तो अबतक इस मामले में आरोपी एसआई पर कार्रवाई नहीं हुई है, उल्टा वे पुलिस का धौंस दिखाकर उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराया गया है. आरोपी एसआई पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित दंपति ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही उनके खिलाफ की गई शिकायत को उन्होंने झूठा बताया है. एसपी ने मामले की जांच के बाद निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Aug 26, 2020, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.