ETV Bharat / state

लापरवाही: खतरे में हैं वन जीव, पानी की तलाश में शहर पहुंची हिरणी हुई जख्मी

रविवार को एक प्यासी हिरणी जंगल से पानी की तलाश में शहर के तरफ आ गई. लोगों ने जब ये देखा तो उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी.

शहर पहुंची हिरणी हुई जख्मी
author img

By

Published : Apr 29, 2019, 1:26 PM IST

कवर्धा: जिले में एक विचित्र घटना सामने आई है. पानी की तलाश में एक हिरणी शहर की तरफ आ गई जिसे देख कर लोगों में खलबली मच गई. लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कुछ युवाओं के साथ मिलकर हिरणी को पकड़ा. इस हादसे ने व्यवस्थाओं को लेकर वन विभाग की पोल खोल दी है.

शहर पहुंची हिरणी हुई जख्मी

पानी की तलाश में शहर आई थी हिरणी
दरअसल रविवार को एक प्यासी हिरणी जंगल से पानी की तलाश में शहर के तरफ आ गई. लोगों ने जब ये देखा तो उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी. लगभग दो घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद वन कर्मचारियों और शहर के कुछ युवाओं की मदद से हिरणी को पकड़ने में सफलता मिली.

गंभीर रूप से हुई घायल
लेकिन इस दौरान अपनी जान बचाने के लिए छलांग लगा रही हिरणी गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद वन कर्मचारियों द्वारा हिरणी को पशु चिकित्सालय में इलाज के लिए ले जाया गया. बहरहाल ये घटना विभाग द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर कई सवाल खड़े कर रहा है.

बता दें कुछ दिन पहले भी दो हिरणों की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई थी. हर साल वनप्राणी पानी की तलाश में रिहायशी इलाकों की ओर आ जाते हैं. ये वनप्राणी कभी अन्य प्राणियों तो कभी इंसानों का शिकार बन जाते हैं.

कवर्धा: जिले में एक विचित्र घटना सामने आई है. पानी की तलाश में एक हिरणी शहर की तरफ आ गई जिसे देख कर लोगों में खलबली मच गई. लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कुछ युवाओं के साथ मिलकर हिरणी को पकड़ा. इस हादसे ने व्यवस्थाओं को लेकर वन विभाग की पोल खोल दी है.

शहर पहुंची हिरणी हुई जख्मी

पानी की तलाश में शहर आई थी हिरणी
दरअसल रविवार को एक प्यासी हिरणी जंगल से पानी की तलाश में शहर के तरफ आ गई. लोगों ने जब ये देखा तो उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी. लगभग दो घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद वन कर्मचारियों और शहर के कुछ युवाओं की मदद से हिरणी को पकड़ने में सफलता मिली.

गंभीर रूप से हुई घायल
लेकिन इस दौरान अपनी जान बचाने के लिए छलांग लगा रही हिरणी गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद वन कर्मचारियों द्वारा हिरणी को पशु चिकित्सालय में इलाज के लिए ले जाया गया. बहरहाल ये घटना विभाग द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर कई सवाल खड़े कर रहा है.

बता दें कुछ दिन पहले भी दो हिरणों की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई थी. हर साल वनप्राणी पानी की तलाश में रिहायशी इलाकों की ओर आ जाते हैं. ये वनप्राणी कभी अन्य प्राणियों तो कभी इंसानों का शिकार बन जाते हैं.

Intro:लाखो रुपये वन प्राणियों के लिए जंगल मे खर्च किया जाता है। उसके बावजूद वन प्राणी शहरी क्षेत्र मे पानी की तलाश मे आते है। इससे विभाग द्वारा जंगल मे जंगली जानवरों के व्यवस्था किस तरहा किया जाता है।यह घटना विभाग का पोल खोल दिया ।


Body:महबुब खान, कवर्धा

शहर मे उस वक्त मची खरबली जब लोगो ने हिरण को शहर मे देखा उछलते कुदते।। जंगल से पानी की तलाश मे मादा हिरण शहर के तरफ आ गई थी लोगो ने जब देखा तो वन विभाग को सूचना दी। वन क्रमचारियों व शहर के कुछ यूवाओं की मदद से 02घंटे कि मसक्कत के बाद वन मंडल कार्यालय परिसर मे हिरण को पकडने मे कामियाब हुई परंतु तब तक हिरण गंभीर रुप से घायल हो चुकी थी हिरण अपनी जान बचाने भागने चार व दिवारो से छलांग लगाने से हुई घायल, वही वन कर्मचारियों ने हिरण को पशु चिकित्सालय मे इलाज कराने लिजाया गया हिरण शहर मे पानी की तलाश मे आना वन विभाग के जंगलों मे पानी व अन्य व्यवस्था की पोल खोल दिया है। जंगल मे वनप्रणीयों के लिए गरमी मे पानी की व्यवस्था वन विभाग दौरा करने की बात तो कि जाती है मगर कही ना कही ऐसी घटना घटने के बाद विभाग का पोल खुलही जाता है। हर वर्ष ऐसी तरह वनप्राणियों पानी की तलास मे रिहायशी इलोको के तरफ आ जाते है और कभी कुत्तों य कबी इंशानो का शिकार बन जाते है । कुछ दिन पूर्व दो हिरण को अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से मौत हो गई थी।

बाईट01 भगवानी सिन्हा, रेंजर कवर्धा


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.