ETV Bharat / state

कवर्धा: तालाब में तैरती मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस - कवर्धा पुलिस

कवर्धा के पोड़ी चौकी अंतर्गत मानिकपुर गांव में रविवार देर शाम तालाब में युवक की लाश तैरते मिली. जिससे गांव में सनसनी फैल गई. पुलिस युवक की मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.

dead body of young man found in pond
तालाब में मिली युवक की लाश
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 2:31 PM IST

Updated : Aug 31, 2020, 4:12 PM IST

कवर्धा : जिले के पोड़ी चौकी अंतर्गत रविवार को तलाब में डूबने से युवक की मौत हो गई. ग्रामीणों ने शव को पानी मे तैरता देख पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच युवक की लाश को तालाब से बाहर निकाला और छानबीन में जुट गई. मृतक का नाम कुमार यादव बताया जा रहा है.

तालाब में मिली युवक की लाश

दरअसल मामला कवर्धा जिले के पोड़ी चौकी के मानिकपुर गांव का है, जहां रविवार की रात गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने तालाब में एक शव को पानी में तैरते देखा. देखते ही देखते खबर पूरे गांव में फैल गई और पूरा गांव तालाब किनारे इकट्ठा हो गया. ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, पुलिस ने फौरन मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाला और लाश को अपने कब्जे में ले लिया. सोमवार सुबह शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

युवक शनिवार से था लापता

पुलिस के पूछताछ में परिजनों ने बताया कि युवक शनिवार की रात लगभग 8 बजे खाना खाने के बाद घर से टहलने के लिए निकला था, लेकिन फिर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने रात में ही आसपास के क्षेत्र में युवक की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला, परिजन युवक के घर आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन रविवार को देर शाम युवक का शव तलाब में तैरता हुए मिला.

पढ़ेंः-कांकेर: नक्सलियों में कोरोना की दहशत, बैनर में दिखा डर

पैर फिसलने से मौत की आशंका

पोड़ी चौकी प्रभारी ब्रिजेश सिन्हा ने युवक का पैर फिसलने से तालाब में गिरने की आशंका जताई है, साथ ही कहा कि पानी गहरा होने की वजह से मृतक बाहर नहीं निकल पाया, जिससे उसकी मौत हो गई. बॉडी बहुत समय तक पानी के अंदर ही रही, फिर बाद में तालाब के ऊपर तैरने लगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच बारीकी से कर रही है.

कवर्धा : जिले के पोड़ी चौकी अंतर्गत रविवार को तलाब में डूबने से युवक की मौत हो गई. ग्रामीणों ने शव को पानी मे तैरता देख पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच युवक की लाश को तालाब से बाहर निकाला और छानबीन में जुट गई. मृतक का नाम कुमार यादव बताया जा रहा है.

तालाब में मिली युवक की लाश

दरअसल मामला कवर्धा जिले के पोड़ी चौकी के मानिकपुर गांव का है, जहां रविवार की रात गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने तालाब में एक शव को पानी में तैरते देखा. देखते ही देखते खबर पूरे गांव में फैल गई और पूरा गांव तालाब किनारे इकट्ठा हो गया. ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, पुलिस ने फौरन मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाला और लाश को अपने कब्जे में ले लिया. सोमवार सुबह शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

युवक शनिवार से था लापता

पुलिस के पूछताछ में परिजनों ने बताया कि युवक शनिवार की रात लगभग 8 बजे खाना खाने के बाद घर से टहलने के लिए निकला था, लेकिन फिर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने रात में ही आसपास के क्षेत्र में युवक की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला, परिजन युवक के घर आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन रविवार को देर शाम युवक का शव तलाब में तैरता हुए मिला.

पढ़ेंः-कांकेर: नक्सलियों में कोरोना की दहशत, बैनर में दिखा डर

पैर फिसलने से मौत की आशंका

पोड़ी चौकी प्रभारी ब्रिजेश सिन्हा ने युवक का पैर फिसलने से तालाब में गिरने की आशंका जताई है, साथ ही कहा कि पानी गहरा होने की वजह से मृतक बाहर नहीं निकल पाया, जिससे उसकी मौत हो गई. बॉडी बहुत समय तक पानी के अंदर ही रही, फिर बाद में तालाब के ऊपर तैरने लगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच बारीकी से कर रही है.

Last Updated : Aug 31, 2020, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.